ETV Bharat / state

Indore Murder: करणी सेना के नेता की गोली मारकर हत्या, प्रॉपर्टी विवाद में दिया घटना को अंजाम - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रॉपर्टी के विवाद में करणी सेना के नेता को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस पूरे मामले में जांच करने में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा भी किया है.

karni sena leader shot dead in indore
करणी सेना के नेता की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 1:09 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेता गौरव दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने इंदौर आए हुए थे. वहीं दूसरी और बेखोफ बदमाशों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर एवं करणी सेना के नेता मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दोस्त मोहित को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मोहित के सीने में 2 गोलियां लगी हैं. हालांकि हत्याकांड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

प्रॉपर्टी को लेकर कई लोगों से विवाद: मोहित अचानक किसी से मिलने पहुंचा था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोहित की कोई पुरानी रंजिश हो सकती है. वहीं मृतक प्रॉपर्टी बोकर होने के साथ ही करनी सेना का नेता भी था और पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था. संभवत उसी के चलते इस पूरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस ने मृग कायम कर शव को पीएम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया है.

Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरें

मृतक की लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद: पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. मोहित की कार से पुलिस को गोली के खोल भी बरामद हुए हैं. वहीं मोहित की लाइसेंसी रिवाल्वर भी कार में ही मौजूद थी. फिलहाल पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के दावे कर रही है. लेकिन इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिस तरह से एक के बाद एक बदमाशों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है उससे कई सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे हैं.

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेता गौरव दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने इंदौर आए हुए थे. वहीं दूसरी और बेखोफ बदमाशों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर एवं करणी सेना के नेता मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दोस्त मोहित को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मोहित के सीने में 2 गोलियां लगी हैं. हालांकि हत्याकांड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

प्रॉपर्टी को लेकर कई लोगों से विवाद: मोहित अचानक किसी से मिलने पहुंचा था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोहित की कोई पुरानी रंजिश हो सकती है. वहीं मृतक प्रॉपर्टी बोकर होने के साथ ही करनी सेना का नेता भी था और पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था. संभवत उसी के चलते इस पूरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस ने मृग कायम कर शव को पीएम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया है.

Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरें

मृतक की लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद: पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. मोहित की कार से पुलिस को गोली के खोल भी बरामद हुए हैं. वहीं मोहित की लाइसेंसी रिवाल्वर भी कार में ही मौजूद थी. फिलहाल पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के दावे कर रही है. लेकिन इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिस तरह से एक के बाद एक बदमाशों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है उससे कई सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.