इंदौर। इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में बीते 8 नवंबर को रिटायर्ड एसबीआई के अधिकारी किशोर और उनकी बेटी का शव पुलिस को मिला था. इस मामले में प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने बेटे पुलकित पर हत्या की आशंका व्यक्त की. पुलिस ने हत्याकांड में बेटे के हाथ होने के सबूत इकट्ठा किए. जब पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश की तो वह गायब हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जहां ₹10 हजार के इनाम की घोषणा की थी. तीन टीमें आरोपी को विभिन्न राज्यों पर तलाश रही थीं.
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से पकड़ी लोकेशन : इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद गोवा और मुंबई भाग चुका है. पुलिस जब उन ठिकानों पर पहुंची तो वह वहां से भी भाग गया. इसी दौरान पुलिस को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बारे में कई तरह की जानकारियां लगीं. जिसमें आरोपी गोवा में ही फरारी काटते हुए मिला. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को गोवा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पुलकित से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद दो दिन तक वह घर में रहा.
ALSO READ: |
रुपये नहीं देने पर वारदात : आरोपी ने बताया कि जब लाशों को ठिकाने लगाने का उसे किसी तरह का कोई उपाय नहीं सूझा तो वह फरार हो गया. आरोपी नशे का आदी है, जिसके चलते उसे रिहैब सेंटर में भी पिता और बहन ने भर्ती किया था लेकिन उसके बाद भी उसकी नशे की लत कम नहीं हो रही थी और वह आए दिन नशा करता था. प्राथमिक तौर पर तो यह भी बात सामने आई थी कि वह कॉस्मेटिक पाउडर सहित अलग-अलग तरह के कॉस्मेटिक चीजों का प्रयोग कर नशा करता था. घटना वाले दिन भी उसने पिता से नशे के लिए रुपए मांगे थे. पिता द्वारा मना करने पर उसने ये वारदात की.