इंदौर। शहर में रोजाना पानी सप्लाई करने का खिताब इंदौर नगर निगम ने अपने नाम कर लिया है, इंदौर नगर निगम ने शहर के एक हजार घरों में वाटर मीटर लगाया है. जिससे 24 घंटे पानी सप्लाई की जाएगी.
इंदौर में अब 24 घंटे नगर निगम के नलों से घरों में पानी आएगा, इसकी शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर की गई. नगर निगम ने इंदौर में अमृत योजना के अंतर्गत 27 नई टंकियों का निर्माण कराया है. जिसके लिए 1100 किलोमीटर लंबी नई पाइप लाइन डाली जा रही है, लेकिन इसके पहले स्मार्ट होते शहर में 24 घंटे पानी देने की योजना भी नगर निगम ने शुरू कर दी है.
नगर निगम ने लोगों के घरों में वाटर मीटर के कनेक्शन लगाए हैं, घर में जितना पानी नल से लिया जाएगा, उसका मीटर से बिल बनेगा और उपयोग किए गए पानी का शुल्क आम जनता को जमा कराना होगा. शुरुआती दौर में 1000 घरों में ये मीटर लगाए गए हैं, इंदौर के रेत मंडी स्थित पानी की टंकी से इन घरों में पानी सप्लाई किया जाएगा, टंकी पर स्काडा सिस्टम से पानी का ऑडिट भी किया जाएगा.
इंदौर में आने वाले समय में अन्य इलाकों में भी इसी तरह का सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे कि इंदौर नगर निगम पूरे शहर में 24 घंटे जल प्रदाय करने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम बन सके, इसके लिए नर्मदा से पंपों के जरिए लाए जा रहे पानी की मात्रा को भी बढ़ाने की योजना पर विचार किया जा रहा है.