इंदौर। मानसून आने से पहले ही बारिश को देखते हुए इंदौर नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निगम ने बारिश से पहले शहर में जोन वाइज मौजूद जर्जर मकानों की सूची तैयार की है. साथ ही वहां रह रहे लोगों को चेतावनी देकर बता दिया है कि जल्द ही इन जर्जर मकानों को गिराने का काम शुरू किया जाएगा, जिससे बारिश के दौरान शहर में किसी प्रकार का बड़ा हादसा न हो सके.
जर्जर मकान और नालों की सफाई का काम तेज किया जा नालों की सफाई का काम मानसून को देखते हुए इंदौर नगर निगम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. नगर निगम ने शहर में बारिश आने से पहले जर्जर मकानों की सूची तैयार कर ली है. इस सूची में 125 मकानों को खतरनाक घोषित किया गया है. वहीं 25 ऐसे मकान भी हैं जो कि अति खतरनाक माने गए हैं. अब नगर निगम इन मकानों पर जल्द ही अपनी कार्रवाई शुरू करने जा रहा है, हालांकि बारिश ने शहर में दस्तक दे दी है. इसलिए नगर निगम अपने प्रमुख कामों में सबसे पहले इन जर्जर मकानों पर कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही बारिश को देखते हुए शहर में जल-जमाव की स्थिति न बने इसके लिए नालों की सफाई का काम भी तेजी से किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- विश्व पर्यावरण दिवस : इंदौर रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने ली पर्यावरण बचाने की शपथबीते साल भी बारिश से पहले नगर निगम ने जर्जर मकानों को गिराने की कार्रवाई शुरू की थी. इसी दौरान बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई की थी तब से यह कार्रवाई चर्चाओं में बनी रही.