इंदौर । कोरोना दौर के बीच आज एक बार फिर इंदौर नगर निगम का बुलडोजर सक्रिय नजर आया, जिसके चलते निगम के अमले ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गणेश मंडल परिसर में अवैध रूप से बने टिन शेड को गिराया. यहां पर अवैध गतिविधियां चलने की शिकायत रहवासियों के द्वारा की गई थी. जिसके बाद आज कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. इंदौर में नगर निगम के द्वारा रहवासियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संस्था के अवैध निर्माण को हटाया.
दरअसल इंदौर के गणेश मंडल परिसर में अवैध गतिविधियां संचालित होने की शिकायत पिछले कई दिनों से रहवासियों के द्वारा की जा रही थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने भारी पुलिस बल के साथ जमीन पर मौजूद कब्जे को मुक्त कराया.
कोरोना वायरस चलते निगम की अवैध निर्माणों पर कार्रवाई ठंडी पड़ी हुई थी. नगर निगम के अधिकतर कर्मचारी भी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम में लगे हुए थे. इस कारण नगर निगम की रिमूवल कार्रवाई पूरी तरह से बंद थी.
अब नगर निगम ने अपनी कार्रवाई को भी शुरू कर दिया है और आने वाले समय में शहर में मौजूद कई अन्य अवैध कब्जों पर भी नगर निगम का बुलडोजर चलने वाला है. नगर निगम की इस कार्रवाई में भारी पुलिस बल भी मौजूद रखा गया था. भारी विरोध की आशंका के चलते नगर निगम ने एक बार फिर दमखम से अपनी कार्रवाई की है.