इंदौर। नगर निगम के द्वारा शहर की चौड़ी सड़कें और मुख्य मार्गों के गड्ढों को अब खोजा जा रहा है. निगम आयुक्त के आदेश पर हर जोनल स्तर पर यह काम हो रहा है. बरसात के बाद शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में गड्ढे हो गए थे, जिसके बाद पैच वर्क का काम शुरू किया गया है, हालांकि काम की कछुआ चाल को देखते हुए अब जिम्मेदार अफसरों को काम में तेजी लाने की हिदायत दी गई है.
इंदौर नगर निगम के द्वारा शहर की 18 मीटर चौड़ी रोड और मुख्य मार्गों पर हुए गड्ढों की सूची तैयार करवाई जा रही है. शहर के हर जोन पर इन सड़कों की सूची तैयार कर निगम मुख्यालय मंगाई गई है, ताकि जल्द ही इंदौर शहर की सड़कों पर पैच वर्क का काम शुरू किया जा सके.
इसके लिए नगर निगम ने बजट की तैयारी भी की है. हालांकि नगर निगम के पास पहले से ही बजट की कमी के चलते अभी सिर्फ मुख्य मार्ग और चौड़ी सड़कों पर ही पैच वर्क का काम शुरू किया जा रहा है.
इंदौर नगर निगम के विभाग द्वारा ये कार्य करवाया जा रहा है. सड़कों पर भी डांबर से पेचवर्क किया जाएगा. हालांकि काम की कछुआ चाल को देखते हुए निगम आयुक्त ने जिम्मेदार अफसरों को काम में तेजी लाने की हिदायत भी दी है. फिलहाल इंदौर नगर निगम के पास वित्तीय कमी है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि आ रही सूची में फिलहाल सिर्फ मुख्य मार्गों का ही काम किया जा रहा है.