इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके बावजूद शहर की सफाई में कोई कमी नहीं आई है. इंदौर देशभर में सबसे साफ शहरों में हैट्रिक बना चुका है और अब चौथी बार की तैयारी में लगा हुआ है. यही वजह है कि कोरोना काल में भी सफाईकर्मी लगातार शहर को स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं.
नगर निगम के कर्मचारी देर रात तक विभिन्न चौराहों की साफ सफाई में जुटे हुए हैं. बता दें जहां दिन में कर्मचारी कोरोना काल में अलग-अलग ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. वहीं रात होते ही अलग-अलग क्षेत्रों के चौराहों पर साफ सफाई में व्यस्त हो जाते हैं. इनमें कई महिलाएं भी हैं जो देर रात तक चौराहों की साफ सफाई में जुटी हुई हैं. ऐसा ही एक नजारा कैद हुआ ईटीवी भारत के कैमरे में जहां नगर निगम कर्मचारी साफ सफाई में जुटे हुए थे.
इंदौर के जंजीर वाला चौराहे पर देर रात के तकरीबन 12 बजे इस चौराहे पर नगर निगम के कर्मचारी साफ सफाई में जुटे हुए हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी हैं, जो चौराहे की साफ सफाई में जुटी हुई हैं. इसी तरह की साफ-सफाई पूरे इंदौर में निगम कर्मचारियों के द्वारा की जा रही है. दिन में यही निगम कर्मचारी कोरोना से संबंधित ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और रात होते ही अपने साफ सफाई के अभियान में जुड़ जाते हैं. निगम कर्मचारियों के हौसले को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इंदौर एक बार फिर स्वच्छता में पहला स्थान पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.