ETV Bharat / state

इंदौर निगमायुक्त का अधिकारियों को निर्देश, तय समय पर कार्यालय में बैठ सुने लोगों की समस्या - Indore Corporation Commissioner Pratibha Pal

इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने नगर निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त और अन्य अधिकारियों को फील्ड कार्य करते हुए एक निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं. तमाम अधिकारी अब दोपहर 12 से 1 और शाम 3 से 5 तक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और नागरिकों की दिन- प्रतिदिन की समस्याओं को सुनेंगे.

Indore
Indore
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:31 PM IST

इंदौर। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने नगर निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों को अपने फील्ड कार्यों के साथ-साथ कार्यालय में भी उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं. पिछले कई दिनों से लगातार निगमायुक्त प्रतिभा पाल को शिकायत मिल रही थी कि, कई अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं, जिसके कारण आम जनता को अपनी समस्या बताने के लिए उन्हें जगह-जगह ढूंढना पड़ता है.

इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि, नगर निगम के सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त और विभाग प्रमुख अपने फील्ड कार्यों के साथ-साथ दोपहर 12 से 1 और शाम 3 से 5 तक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और नागरिकों की दिन- प्रतिदिन की समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही आम जनता की समस्या के निराकरण हेतु अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई भी करनी होगी.

इंदौर निगम आयुक्त खुद नगर निगम में 12 से 3 बजे तक उपस्थित रहती हैं. निगम आयुक्त के निगम कार्यालय आने के बावजूद कई अधिकारी कार्यालयों में उपस्थित नहीं हो रहे थे, वहीं नगर निगम में होने वाली मंगलवार की जनसुनवाई भी अधिकारियों को अपने- अपने कक्ष में बैठकर ही करनी होती थी, लेकिन कई अधिकारी जन सुनवाई के समय भी अपने कार्यालयों से नदारद मिलते थे.

इंदौर। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने नगर निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों को अपने फील्ड कार्यों के साथ-साथ कार्यालय में भी उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं. पिछले कई दिनों से लगातार निगमायुक्त प्रतिभा पाल को शिकायत मिल रही थी कि, कई अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं, जिसके कारण आम जनता को अपनी समस्या बताने के लिए उन्हें जगह-जगह ढूंढना पड़ता है.

इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि, नगर निगम के सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त और विभाग प्रमुख अपने फील्ड कार्यों के साथ-साथ दोपहर 12 से 1 और शाम 3 से 5 तक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और नागरिकों की दिन- प्रतिदिन की समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही आम जनता की समस्या के निराकरण हेतु अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई भी करनी होगी.

इंदौर निगम आयुक्त खुद नगर निगम में 12 से 3 बजे तक उपस्थित रहती हैं. निगम आयुक्त के निगम कार्यालय आने के बावजूद कई अधिकारी कार्यालयों में उपस्थित नहीं हो रहे थे, वहीं नगर निगम में होने वाली मंगलवार की जनसुनवाई भी अधिकारियों को अपने- अपने कक्ष में बैठकर ही करनी होती थी, लेकिन कई अधिकारी जन सुनवाई के समय भी अपने कार्यालयों से नदारद मिलते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.