इंदौर। प्रदेश में कुपोषण मुक्ति के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण को लेकर अब इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी कमलनाथ सरकार पर सवाल खड़ा किए हैं. सांसद शंकर लालवानी अंडे और शराब को लेकर सरकार की नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में जिस तरह से शराब की दुकानों का समय बढ़ाया गया और नई-नई दुकानें खुल गईं, इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ेगी.
बीजेपी सांसद शंकर लालवानी कहा कि गली-मोहल्ले में शराब बिकने से अराजकता का माहौल बनेगा. एक तरफ तो कमलनाथ सरकार वित्तीय कमी का रोना रो रही है, वहीं दूसरी तरफ महिला एवं बाल विकास विभाग को कहा जा रहा है कि पैसे की कोई कमी नहीं आने देंगे, बच्चों को चाहे जितने अंडे खिलाओ.
जैन संत विद्यासागर महाराज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ महाराज जी कहते हैं कि बच्चों को शाकाहारी बनाया जाए, लेकिन दूसरी तरफ राज्य की कांग्रेस सरकार बच्चों को मांसाहारी बनाना चाहती है. लिहाजा इस मामले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को फिर पत्र लिखने जा रहे हैं, ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण पर रोक लगाई जा सके.