ETV Bharat / state

इंदौर सांसद ने की पूर्व पार्षदों और पूर्व महापौर के साथ बैठक, विपक्ष और कांग्रेसी पार्षद नहीं रहे मौजूद

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने पूर्व महापौर मालिनी गौड़ और पूर्व पार्षदों को लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं और सुझाव के लिए एक बैठक में बुलाया.

author img

By

Published : May 30, 2020, 9:09 PM IST

Indore MP holds meeting with former councilors and former mayor
इंदौर सांसद ने की पूर्व पार्षदों और पूर्व महापौर के साथ बैठक

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने नगर निगम के पूर्व पार्षद और पूर्व महापौर के साथ बैठक की है. बैठक समस्याएं बताने के लिए बुलाई गई थी, जिसमें नगर निगम के अधिकारियों पर पूर्व पार्षदों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने पूर्व महापौर मालिनी गौड़ और पूर्व पार्षदों को लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं और सुझाव के लिए बैठक में बुलाया. इस बैठक में कांग्रेसी पार्षद और विपक्ष मौजूद नहीं रहा, बताया जा रहा है कि सांसद के द्वारा सिर्फ भाजपा पार्षदों को इस बैठक का निमंत्रण दिया गया था.

इस बैठक में पार्षदों को समस्याएं बताने के लिए बुलाया गया, हालांकि पूरी बैठक में सभी पार्षदों ने नगर निगम अधिकारियों के द्वारा सहयोग ना करने की बात कही. कोरोना संक्रमण काल के बीच जन समस्याओं और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के मद्देनजर शहर के जनप्रतिनिधियों और नगर निगम अधिकारियों के बीच ये बैठक आयोजित हुई थी. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का दौर जारी है. जिससे शहर में न सिर्फ विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, बल्कि जन समस्याओं का अंबार भी लग गया है.

बैठक में सांसद और पूर्व महापौर ने सभी की समस्याएं भी सुनीं और जल्द ही उसके निराकरण का आश्वासन दिया. हालांकि बताया जा रहा है कि बैठक में पार्षदों के द्वारा बताई गई समस्याओं पर अब निगम अधिकारी तत्काल कार्रवाई करने वाले हैं, ताकि भविष्य में जनप्रतिनिधियों की ओर से किसी तरह की शिकायतें ना हों.

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने नगर निगम के पूर्व पार्षद और पूर्व महापौर के साथ बैठक की है. बैठक समस्याएं बताने के लिए बुलाई गई थी, जिसमें नगर निगम के अधिकारियों पर पूर्व पार्षदों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने पूर्व महापौर मालिनी गौड़ और पूर्व पार्षदों को लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं और सुझाव के लिए बैठक में बुलाया. इस बैठक में कांग्रेसी पार्षद और विपक्ष मौजूद नहीं रहा, बताया जा रहा है कि सांसद के द्वारा सिर्फ भाजपा पार्षदों को इस बैठक का निमंत्रण दिया गया था.

इस बैठक में पार्षदों को समस्याएं बताने के लिए बुलाया गया, हालांकि पूरी बैठक में सभी पार्षदों ने नगर निगम अधिकारियों के द्वारा सहयोग ना करने की बात कही. कोरोना संक्रमण काल के बीच जन समस्याओं और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के मद्देनजर शहर के जनप्रतिनिधियों और नगर निगम अधिकारियों के बीच ये बैठक आयोजित हुई थी. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का दौर जारी है. जिससे शहर में न सिर्फ विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, बल्कि जन समस्याओं का अंबार भी लग गया है.

बैठक में सांसद और पूर्व महापौर ने सभी की समस्याएं भी सुनीं और जल्द ही उसके निराकरण का आश्वासन दिया. हालांकि बताया जा रहा है कि बैठक में पार्षदों के द्वारा बताई गई समस्याओं पर अब निगम अधिकारी तत्काल कार्रवाई करने वाले हैं, ताकि भविष्य में जनप्रतिनिधियों की ओर से किसी तरह की शिकायतें ना हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.