इंदौर। देश भर के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीन बार से नंबर वन रहने वाला इंदौर ने अब चौथी बार पहला स्थान प्राप्त करने की तैयारी शुरु कर ली है. जिसके लिए नगर निगम ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है. नवंबर में केंद्रीय दल स्वच्छता का सर्वेक्षण करने के लिए इंदौर आने वाला है.
एक बार फिर से नंबर वन बनने के लिए नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. यही वजह है कि नगर निगम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसके लिए निगम आयुक्त भी अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं, जिसके बाद सभी शौचालय और शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं.
इंदौर नगर-निगम की महापौर मलिनी गौड़ ने बताया कि स्वच्छता को नगर निगम ने मिशन के रूप में लिया है जिसके चलते जनता में जागरूकता बढ़ी है. यही वजह है कि हम हर बार पहले नंबर पर आ पाये हैं. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले महापौर को मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है केवल निरीक्षण करने से शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाया जा सकता है.