ETV Bharat / state

Indore: हफ्ता वसूली को लेकर बदमाशों ने व्यापारी को दिखाया चाकू, CCTV में कैद आरोपी, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर से हफ्ता वसूली का एक मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक व्यापारी से हफ्ता वसूला तो व्यापारी ने इसका विरोध कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी को चाकू दिखाया, जिसका सीसीटीवी सामने आया है. इस घटना की जांच पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कर रही है.

indore miscreants showed knife to businessman
इंदौर के बदमाशों ने व्यापारी को दिखाया चाकू
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 4:04 PM IST

इंदौर के बदमाशों ने व्यापारी को दिखाया चाकू

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इस क्षेत्र से आए दिन वसूली की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम मंडी से सामने आया है. यहां कुछ गुंडों ने व्यापारियों से अवैध वसूली की डिमांड की. इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पहुंच कर की है. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Indore Crime News: वैज्ञानिक के घर की लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी

अवैध वसूली पर व्यापारी ने उठाए आवाज: चोइथराम मंडी में 156 राजाराम राजोरे की दुकान है. यहां पर कुछ बदमाश पहुंचे और हफ्ता वसूली की बात करने लगे. इसपर जब व्यापारी ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने चाकू निकाल व्यापारी को धमकाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही मारपीट भी करने लगे. इस घटना को देख वहां मौजूद अन्य व्यापारी भाग गए. इसके बाद व्यापारियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की. व्यापारियों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं, जिसमें बदमाश व्यापारियों को धमकाते हुए नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर आरोपी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

Indore Instagram Reels बनाना युवक को पड़ा भारी, उज्जैन में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत

पुलिस गुंडों के खिलाफ करेगी कार्रवाई: इंदौर की चोइथराम मंडी से इस तरह के घटनाक्रम इसके पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं और कई बार व्यापारी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर राजेन्द्र नगर थाने का घेराव कर के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय का भी घेराव कर चुके हैं. एक बार फिर मंडी में व्यापारी को बदमाशों ने हफ्ता वसूली के लिए धमकाया है, अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में किस तरह की कार्रवाई बदमाशों के खिलाफ करते हैं यह देखने लायक रहेगा. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि, इस घटना पर बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर के बदमाशों ने व्यापारी को दिखाया चाकू

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इस क्षेत्र से आए दिन वसूली की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम मंडी से सामने आया है. यहां कुछ गुंडों ने व्यापारियों से अवैध वसूली की डिमांड की. इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पहुंच कर की है. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Indore Crime News: वैज्ञानिक के घर की लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी

अवैध वसूली पर व्यापारी ने उठाए आवाज: चोइथराम मंडी में 156 राजाराम राजोरे की दुकान है. यहां पर कुछ बदमाश पहुंचे और हफ्ता वसूली की बात करने लगे. इसपर जब व्यापारी ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने चाकू निकाल व्यापारी को धमकाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही मारपीट भी करने लगे. इस घटना को देख वहां मौजूद अन्य व्यापारी भाग गए. इसके बाद व्यापारियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की. व्यापारियों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं, जिसमें बदमाश व्यापारियों को धमकाते हुए नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर आरोपी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

Indore Instagram Reels बनाना युवक को पड़ा भारी, उज्जैन में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत

पुलिस गुंडों के खिलाफ करेगी कार्रवाई: इंदौर की चोइथराम मंडी से इस तरह के घटनाक्रम इसके पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं और कई बार व्यापारी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर राजेन्द्र नगर थाने का घेराव कर के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय का भी घेराव कर चुके हैं. एक बार फिर मंडी में व्यापारी को बदमाशों ने हफ्ता वसूली के लिए धमकाया है, अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में किस तरह की कार्रवाई बदमाशों के खिलाफ करते हैं यह देखने लायक रहेगा. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि, इस घटना पर बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.