इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक का शव क्षेत्र के एक कुएं से बरामद हुआ है. पूरे ही मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तार करने के दावे पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं.
अवैध वसूली को लेकर विवाद: पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पुष्कर शुक्ला का विवाद क्षेत्र में ही रहने वाले शंकर, तिलक और छोटू से हो गया था. बताया जा रहा है कि पुष्पकर का चोइथराम मंडी में व्यापार है और वहां पर बदमाशों के द्वारा अवैध वसूली को लेकर पुष्कर को धमकाया गया था. जिस पर पुष्कर ने बदमाशों को अवैध रूप से जो मंडी में वसूली करते थे उसको पैसे देने से मना कर दिया था. इसी के बाद पुष्कर और बदमाशों के बीच विवाद हुआ था. बदमाशों ने पुष्कर को देख लेने की धमकी दी थी.
युवक का अपहरण कर पिटाई: इसी दौरान जब पुष्कर बुधवार सुबह मंडी आ रहा था तभी बदमाश शंकर तिलक और छोटू उसे रास्ते में मिले. बदमाशों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई करने के बाद उसका अपहरण कर क्षेत्र में ही मौजूद 30 फीट गहरे कुएं में उसे फेंक कर फरार हो गए. जब पुष्कर काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परेशान परिजन उसे खोजते हुए थाने पहुंचे और गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज करवाया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शंकर, तिलक और छोटू से पुष्कर का वसूली को लेकर विवाद हुआ था और बदमाशों ने धमकी दी थी कि वह उसे देख लेंगे. संभवत बदमाशों ने उसके साथ गलत हरकत को अंजाम दिया है.
Also Read: |
कुएं से बरामद शव, एक गिरफ्तार: लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले को हल्के में लिया और शनिवार शाम को क्षेत्र में ही मौजूद है पुष्कर के शव की होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया. इस मामले में डीसीपी आलोक कुमार शर्मा का कहना है कि ''पूरे ही मामले में एक बदमाश को हिरासत में लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'' मामले में पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.