इंदौर। बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के गांधी नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला पति के साथ घर लौट रही थी उसी समय बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
राह चलती महिला पर बदमाशों ने किया हमला: शहर के पश्चिम क्षेत्र में पति के साथ घर जा रही एक महिला पर अज्ञात बदमाशों ने देशी पिस्टल से गोली चला दी और मौके से फरार हो गये. वारदात में महिला के नाक पर गंभीर चोट आई है. इस घटना के बाद पति ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पति ने बताया कि वह बड़ा गणपति से होते हुए सुपर कॉरिडोर के नजदीक बोहरा कॉलोनी से अपने घर जा रहे थे तभी 2 अज्ञात युवक उसके वाहन के नजदीक आए और अचानक से देसी पिस्टल से उसकी पत्नी पर हमला कर दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपियों की तलाश में पुलिस: इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और मामले में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला का इलाज जारी है. पुलिस ने घायल महिला के पति के अनुसार जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में अज्ञात दो व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.