इंदौर। जिले में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में बदमाशों ने एक जेल प्रहरी पर गाड़ी चढ़ा कर उसे मारने की कोशिश की. इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बदमाशों ने जेल प्रहरी पर चढ़ाई गाड़ी: लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में कुछ बदमाश नशे का सेवन कर रहे थे, इस दौरान यहां मौजूद कृष्ण वाटिका में रहने वाले जेल प्रहरी हरीश शर्मा ने बदमाशों को वहां से जाने के लिए कहा जिसपर ये घटना घट गई. बदमाशों ने जेल प्रहारी पर गाड़ी चढ़ाते हुए उन्हें मारने की कोशिश की. वहीं घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हुई है. इस सीसीटीवी के आधार पर जेल प्रहरी हरीश शर्मा ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी खबरें पढ़ें... |
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: पुलिस ने इस मामले में जेल प्रहरी हरीश शर्मा की शिकायत पर अमन शुक्ला, आकाश कश्यप, पवन कश्यप, गणेश जायसवाल और विकास कश्यप के खिलाफ जान से मारने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं जेल प्रहरी धार में पदस्थ है, लेकिन वे अपने परिवार से मुलाकात करने के लिए इंदौर आया था. इसी दौरान ये घटना घटी, फिलहाल पूरे मामले में अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करती है.