इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश आपस में विवाद कर रहे थे. जब यहां के निवासियों से एडवोकेट ने विवाद होता देखा तो वह बदमाशों को समझाइश देने लगे. इस दौरान बदमाशों ने मिलकर वकील की पिटाई कर दी. मामले में वकील की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
देसी कट्टे से हमला: पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में कुछ बदमाश आपस में विवाद कर रहे थे. तभी क्षेत्र में रहने वाले वकील ने हस्तक्षेप किया. बदमाशों से विवाद नहीं करने की बात कही. इस पर तीनों बदमाशों ने वकील से विवाद करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने वकील और उसके बेटे से विवाद कर देसी कट्टे से हमला कर दिया. हालांकि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने 3 में से 1 बदमाश को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
फरार आरोपियों की तलाश जारी: पुलिस के मुताबिक घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद कॉलोनी की है. यहां देर रात कुछ बदमाश आपस में लड़ाई कर रहे थे. इस दौरान वहां रहने वाले फरियादी विकास जोशी के पिता जो कि एडवोकेट हैं. उन्होंने बदमाशों को विवाद के लिए मना किया, तो आरोपी राज ने कट्टा निकल कर मारपीट शुरू कर दी. विवाद के दौरान बदमाशों ने पूरे परिवार को धमकाया. इसी के साथ बदमाशों ने फरियादी को धमकी दी कि क्षेत्र में रहना है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे अवैध देसी कट्टा बरामद कर लिया है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.