इंदौर। प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन इसी साल सितंबर महीने से होगा, इसके लिए काम में गति लाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा ट्रेन के रूट को लेकर भी अब आम सहमति बन गई है, आधे शहर में मेट्रो ट्रेन ओवरग्राउन और आधे में अंडरग्राउंड चलेगी. हाई कोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक मेट्रो की लाइन अंडरग्राउंड गुजरेगी. आने वाले सिंहस्थ के मद्देनजर मेट्रो की लाइन को पीथमपुर से उज्जैन तक बढ़ाने का भी प्रस्ताव है.
कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो: इंदौर के अतुल्य आईटी पार्क में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के दौरान इंदौर शहर के जनप्रतिनिधियों और मेट्रो रेल कंपनी के अधिकारियों के बीच मेट्रो संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. मेट्रो रेल कंपनी के प्रमुख मनीष सिंह ने बताया कि "इंदौर मेट्रो सुपर कॉरिडोर से चलकर एमआर-10, रेडिसन चौराहा, बंगाली चौराहा तक ओवरग्राउंड रहेगी. इसके बाद हाईकोर्ट तिराहे से यह अंडर ग्राउंड चलेगी, वहीं रीगल चौराहे पर स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित हुआ है, जबकि आगे बढ़कर यह एमजी रोड राजवाड़ा और कान्ह नदी को अंडर ग्राउंड पार करते हुए बड़े गणपति होते हुए एयरपोर्ट के पास फिर ओवरग्राउंड होगी. गांधीनगर पर मेट्रो का पहला स्टेशन होगा, सितंबर में ही चिन्हित क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन होगा, जिसके लिए काम में तेजी लाई जा रही है. इंदौर के बाद मेट्रो ट्रेन को उज्जैन और पीतमपुर ले जाने पर भी राज्य शासन विचार कर रही है. लिहाजा इंदौर से उज्जैन मार्ग और पीथमपुर तक के मार्ग का फिजिबिलिटी सर्वे का कार्य पूरा हो गया है."
पढ़ें ये भी खबरें... |
स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क की कार्य योजना तैयार: बैठक के दौरान इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि "इंदौर में प्रस्तावित इकोनॉमिक कॉरिडोर, स्मार्ट इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर, फिनटेक सिटी और रेडिमेट गारमेंट पार्क के निर्माण प्रस्तावित हैं, जिससे शहर के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी साथ ही विकास को नए पंख लगेंगे. इससे लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे." इस दौरान मेट्रो रेल कंपनी के प्रमुख मनीष सिंह ने कहा कि "औद्योगिक विकास और एरिया, डेवलपमेंट स्कीम के तहत प्रकियाधीन दो प्रमुख प्रोजेक्ट इकॉनामिक कॉरिडोर और पीथमपुर औद्यागिक क्षेत्र के सेक्टर-7 में विकसित किए जाने वाले स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क को लेकर भी जल्द निर्णय किया जाएगा."