इंदौर, भाषा-पीटीआई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इसका जीता जागता उदाहरण रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे टी-20 मैच के दौरान दिखा. सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक फैन कोहली से मिलने के लिए होलकर स्टेडियम के मैदान के अंदर जबरदस्ती घुस गया और बैटिंग कर रहे विराट कोहली के पास पहुंचकर उन्हें गले लगा लिया. इस युवक को मैदान से हिरासत में लेकर तुकोगंज पुलिस थाने ले जाया गया. Man Hugged Virat Kohli in Indore
विराट के गले लगा युवक
पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ''युवक के पास मैच का टिकट था और उसने नरेंद्र हिरवानी गेट से होलकर स्टेडियम में प्रवेश किया था. अधिकारी ने बताया कि युवक कोहली का बड़ा प्रशंसक प्रतीत होता है और वह 35 वर्षीय खिलाड़ी से मिलने की ख्वाहिश के साथ दर्शक दीर्घा की जाली फांदकर मैदान में घुसा था.'' अधिकारी ने बताया कि ''युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के आधार पर मामले में आगामी कदम उठाये जाएंगे.''
Also Read: |
6 विकेट से जीता भारत
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब प्रशंसक खिलाड़ियों से मिलने मैदान में आ गए हो. इससे पहले भी सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए कई फैन्स विराट सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे हैं. वहीं, बात की जाए मैच की तो भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 172 रन बनाकर भारत को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.