इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थित सुपर कॉरिडोर पर दिल्ली से आने वाली ट्रेन से कार टकरा गई. गनीमत ये रही कि कार के भले ही परखच्चे उड़ गए लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. ये हादसा मंगलवार अलसुबह हुआ. सुपर कॉरिडोर पर रेलवे फाटक है. यहां तेज रफ्तार कार ट्रेन से टकरा गई. ये ट्रेन दिल्ली से इंदौर आ रही थी. जैसे ही ट्रेन रेलवे फाटक पर पहुंची तो इससे पहले ही कार चालक रेलवे फाटक को क्रॉस कर दूसरी ओर जाने लगा. Indore accident at railway crossing
दिल्ली से आ रही थी ट्रेन : इसी दौरान दिल्ली की ओर से ट्रेन आ गई और कार से टकरा गई. ट्रेन के पायलट की सूझबूझ के कारण यहां बड़ा हादसा टल गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ ही बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंची. कार को रेलवे ट्रैक से हटाकर ट्रेन को रेलवे स्टेशन की ओर रवाना किया गया. ट्रेन की स्पीड काफी कम थी. अगर ट्रेन स्पीड में होती तो हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है. Indore accident at railway crossing
ALSO READ: |
प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी : हादसा देखने वालों ने बताया कि सुपर कॉरिडोर ब्रिज के नीचे अलसुबह कार ट्रेन से टकरा गई. कार को 500 मीटर तक ट्रेन खींचकर ले गई. इसी दौरान कार में सवार युवक गेट खोलकर बाहर निकल गया. हालांकि वह गंभीर रूप से घायल है. इस मामले की जांच कर रहे जीआरपी के केपी शुक्ला का कहना है कि सूचना मिलते ही वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां हादसे को अपनी आंखों से देखने वाले ये मंजर देखकर कांप उठे. Indore accident at railway crossing