इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 की चयन सूची का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न 6 विभागों में सहायक यंत्री सिविल के कुल 446 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी.
दिसंबर माह में पूरी हुई थी साक्षात्कार प्रक्रिया
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 446 पदों पर भारती के लिए 3 जुलाई 2022 को परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसके परिणाम 30 नवंबर 2022 को जारी किए गए थे इसके पश्चात आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 2 नवंबर 2023 से 23 दिसंबर 2023 तक आयोजित किए गए थे. साक्षात्कार पूर्ण होने के बाद अब आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: |
87 13 के फार्मूले पर जारी हुआ परिणाम
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2021 के अंतिम परिणाम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों के आधार पर 87 13 के फार्मूले पर जारी किए गए हैं. वहीं परिणाम में आयोग द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांगों के कुल आठ पद और बहु दिव्यांगों के 3 पद रिक्त रहे हैं. अनारक्षित पदों में दिव्यांगों के लिए आरक्षित 9 पदों को अनारक्षित पदों की श्रेणी में रिक्त रखे गए हैं.