इंदौर। शहर में लगातार लव जिहाद के मामले आए दिन सामने आते हैं. वहीं शुक्रवार को इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए एक 24 वर्षीय युवक को स्थानीय होटल से पकड़ा है. बजरंग दल ने युवक को पुलिस के हवाले किया है. बजरंग दल की स्थानीय इकाई के संयोजक तन्नू शर्मा ने एक बयान में दावा किया कि मुस्लिम समुदाय के इस युवक ने लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में फर्जी पहचान पत्र से कमरा बुक किया था.
बजरंग दल ने मुस्लिम युवक को किया पुलिस के हवाले: दरअसल, बजरंग दल वालों को एक होटल में हिंदू युवती के साथ मुस्लिम युवक के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंच गए और युवक को पुलिस के हवाले किया. दरअसल, लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित होटल शिवा से एक युवक आसिफ मोहम्मद को हिरासत में लिया गया. आसिफ मोहम्मद एक हिंदू युवती के साथ होटल पहुंचा कमरा किराए पर लिया. होटल मालिक को इनकी गतिविधि सन्देहास्पद लगी तो उसने बजरंग दल के विभाग संयोजक तनु शर्मा को जानकारी दी. इसके बाद बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची और युवक आसिफ मोहम्मद को अपनी गिरफ्त लेकर उसे पुलिस के हवाले किया.
युवती के साथ काम करता है आसिफ: बजरंग दल के मुताबिक है कि आसिफ युवती के साथ कॉल सेंटर में काम करता है. इसी दौरान दोनों की जान पहचान हो गई और युवक ने पहले हिंदू नाम से युवती को अपने जाल में फंसाया. उसके बाद युवती को होटल लेकर पहुंचा. जहां होटल संचालक की जानकारी के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जिसके बाद युवती को उसके असल नाम की जानकारी पता चली. वहीं मामले में पुलिस का कहना है अभी जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल बजरंग दल कार्यकर्ताओं की शिकायत पर युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. आसिफ मूल रूप से शिवपुरी का रहने वाला है.
पहले भी आ चुके हैं कई मामले: गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से आए दिन लव जिहाद के मामले सामने आते हैं. जहां 19 सितंबर 2022 को भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक एक हिंदू युवती के साथ में घूम रहा था और उसके साथ किसी तरह की अश्लील हरकत कर रहा था. इस बात की जानकारी जब हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर भंवरकुआं पुलिस के हवाले किया था. आरोपी दानिश क्षेत्र में ही मौजूद एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाने के उद्देश्य से भगा कर ले जा रहा था.
वहीं 29 अगस्त को भी हिंदू संगठन ने एक मुस्लिम युवक को पुलिस के हवाले किया था. इस केस में सामने आया था कि इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में बजरंग दल कार्यकर्ताओं को एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती के साथ घूमने की सूचना मिली थी. जिसेक बाद बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उसे पुलिस के हवाले किया था. कहा जा रहा था कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक हिंदू युवती पिछले 10 दिनों से घर से गायब थी, तो वहीं परिजन लगातार युवती की तलाश में जुटे हुए थे.
वहीं 13 अगस्त को भी होटल से एक मुस्लिम युवक को पकड़ने की घटना सामने आई थी. जहां इदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल के पास ओयो होटल में एक लव जिहादी अयाज खान एक हिन्दू लड़की को लेकर होटल में रुका था. जिसके बाद तुरंत बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा था.