ETV Bharat / state

Indore Love Jihad Case आफताब ने राहुल बनकर फंसाई थी लड़की, 36 टुकड़े करने की दी थी धमकी - love jihad in madhya pradesh

MP Love Jihad इंदौर में लव देहाद की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बजरंग दल अभियान चलाकर मुस्लिम युवकों के एक युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है.

love jihad case indore
इंदौर में लव जिहाद
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 8:23 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 10:49 PM IST

इंदौर में लव जिहाद

इंदौर। शहर में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. (love jihad in indore) मामले को बजरंगियों ने पकड़ा है. बताया गया कि, नवरात्रि के समय गरबा खेलते हुए आफताब नाम के लड़के ने अपने आप को राहुल बताकर एक लड़की को फंसाया था, जो अब सामने आया है. जब लड़की को सच पता चला कि वो मुस्लिम समुदाय का है तो उसने बात करना बंद कर दी, लेकिन आरोपी आफताब उसपर दबाव बनाता रहा.इस मामले के सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

जान से मारने की दे रहा था धमकी: बात बंद करने के बाद आरोपी आफताब उसे बार बार मिलने के लिए दबाव बनाता रहा और उसे ब्लैकमेल करने लगा. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी देता रहा. कई समय तक ऐसा ही चलने से लड़की परेशान होकर अपने भाई के पास गई और उसे पूरी बात बताई.

इंदौर बजरंगियों ने पकड़ा आफताब

रीजनल पार्क बुलवाया: पीड़िता के भाई ने बजरंग दल से सम्पर्क किया.पूरी घटना बताई कि किस तरह आफताब ने राहुल बनकर बहन से दोस्ती की ओर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसपर बजरंग दल ने योजनाबद्ध तरीके से आफताब को रीजनल पार्क बुलवाया. जब वो आया तो आरोपी को पकड़कर उसके परिजनों ने पहले जमकर उसकी धुनाई की. इसके बाद थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द कर दिया. यहां राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. घटना सीमा थाना भंवरकुंआ की होने के कारण आरोपी को वहां भेज दिया गया.

MP love Jihad लव जिहाद के खिलाफ कानून कितना असरदार, उलेमा बोर्ड की भी सख्त गाईडलाईन, बावजूद इसके 15 दिन में सामने आए 2 मामले

कई आपत्तिजनक वीडियो: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, आरोपी राहुल से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी. उसने अपना नाम राहुल बताया था. इसके बाद राहुल ने मिलने के लिए बुलाया और फिर प्रेम का इजहार कर दिया. इसके बाद यह भी धमकी दी कि यदि उसने मुझे से प्रेम नही किया तो आत्महत्या कर लूंगा. पीड़िता ने डर कर कारण उसे हां कर दी. राहुल उसके साथ घूमता फिरता. उसकी कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी ले लिया था.

इंदौर में लव जिहाद

इंदौर। शहर में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. (love jihad in indore) मामले को बजरंगियों ने पकड़ा है. बताया गया कि, नवरात्रि के समय गरबा खेलते हुए आफताब नाम के लड़के ने अपने आप को राहुल बताकर एक लड़की को फंसाया था, जो अब सामने आया है. जब लड़की को सच पता चला कि वो मुस्लिम समुदाय का है तो उसने बात करना बंद कर दी, लेकिन आरोपी आफताब उसपर दबाव बनाता रहा.इस मामले के सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

जान से मारने की दे रहा था धमकी: बात बंद करने के बाद आरोपी आफताब उसे बार बार मिलने के लिए दबाव बनाता रहा और उसे ब्लैकमेल करने लगा. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी देता रहा. कई समय तक ऐसा ही चलने से लड़की परेशान होकर अपने भाई के पास गई और उसे पूरी बात बताई.

इंदौर बजरंगियों ने पकड़ा आफताब

रीजनल पार्क बुलवाया: पीड़िता के भाई ने बजरंग दल से सम्पर्क किया.पूरी घटना बताई कि किस तरह आफताब ने राहुल बनकर बहन से दोस्ती की ओर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसपर बजरंग दल ने योजनाबद्ध तरीके से आफताब को रीजनल पार्क बुलवाया. जब वो आया तो आरोपी को पकड़कर उसके परिजनों ने पहले जमकर उसकी धुनाई की. इसके बाद थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द कर दिया. यहां राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. घटना सीमा थाना भंवरकुंआ की होने के कारण आरोपी को वहां भेज दिया गया.

MP love Jihad लव जिहाद के खिलाफ कानून कितना असरदार, उलेमा बोर्ड की भी सख्त गाईडलाईन, बावजूद इसके 15 दिन में सामने आए 2 मामले

कई आपत्तिजनक वीडियो: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, आरोपी राहुल से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी. उसने अपना नाम राहुल बताया था. इसके बाद राहुल ने मिलने के लिए बुलाया और फिर प्रेम का इजहार कर दिया. इसके बाद यह भी धमकी दी कि यदि उसने मुझे से प्रेम नही किया तो आत्महत्या कर लूंगा. पीड़िता ने डर कर कारण उसे हां कर दी. राहुल उसके साथ घूमता फिरता. उसकी कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी ले लिया था.

Last Updated : Dec 18, 2022, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.