इंदौर। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साईं विद्यापीठ के संचालक हेमन्त राजोरे लोकायुक्त में शिकायत की थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने रिश्वतखोर को रंगेहाथों धर दबौचा.
दरअसल, धार जिले के खलघाट में स्थित साईं विद्यापीठ के संचालक हेमंत राजोरे ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता उनकी स्कूल के निरीक्षण और दस्तावेजों से संबधित जांच के एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए जितेंद्र गुप्ता तो साईं विद्यापीठ स्कूल में लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की.