इंदौर। देश और दुनिया भर में आस्था का केंद्र खजराना गणेश मंदिर इंदौर का आकर्षण तो है ही, लेकिन इस मंदिर में खुली एक प्रसाद की दुकान भी इन दिनों चर्चा में है (India Most Expensive Prasad Shop). दरअसल चर्चा की वजह है मात्र 60 स्क्वायर फीट में बनी दुकान, जो 1 करोड़ 72 लाख रुपए में खरीदी गई है, जिसका मतलब है कि खरीदने वाले ने 2.47 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से भुगतान किया. इंदौर की सबसे महंगी प्रॉपर्टी खरीदने वाले देवेंद्र ठाकुर लंबे समय से मंदिर परिसर में ही गणेश जी के लड्डू प्रसाद बेचते आए हैं. इस बीच जब ऐसा मौका आया जब मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार के बाद जो नई दुकाने मंदिर प्रशासन ने बनाई तो इंदौर विकास प्राधिकरण के जरिए उनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई.
इंदौर का खजराना गणेश मंदिर अब देश का पहला ग्रीन टेंपल बनेगा, यहां जल्द होगा सोलर प्लांट स्थापित
1.72 लाख में खरीदी दुकान: इस नीलामी में संबंधित दुकान के लिए 6 टेंडर आए थे. कई दशकों से मंदिर परिसर में लड्डू प्रसादी बेचने वाले देवेंद्र ठाकुर ने करीब 60 स्क्वायर फीट की दुकान की कीमत 1.72 लाख रुपए के हिसाब से खरीदी. इस दुकान की बिक्री के बाद इंदौर में संबंधित प्रापर्टी को हांगकांग के बाद सबसे महंगी प्रॉपर्टी बिकना बताया जा रहा है. अब दुकानों के निर्माण के बाद यह दुकान भी शुरू हो गई है. महेंद्र ठाकुर ने अपनी दुकान का नाम भी भगवान खजराना गणेश को समर्पित किया है जो 'श्री अष्टविनायक' के नाम से खोली गई है.
महीने भर में जमा कर दी दुकान की राशि: खजराना गणेश मंदिर परिसर में प्रसादी और लड्डू की बिक्री का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां के दुकानदार देवेंद्र ठाकुर ने अपनी दुकान की सर्वाधिक बोली के बावजूद महीने भर में ही दुकान की पूरी राशि इंदौर विकास प्राधिकरण को अदा कर दी. इसे लेकर उनका कहना है कि वह अपनी कई पीढ़ियों से मंदिर में लड्डू प्रसाद बेचते आ रहे हैं. उन पर भगवान खजराना गणेश की असीम कृपा है, इसलिए वह खजराना गणेश मंदिर परिसर में ही हर कीमत पर दुकान लेना चाहते थे लेकिन अब तू की दुकान लेने के बाद उनकी मनपसंद दुकान शुरू हो गई है तो उन्होंने इसे भी भगवान खजराना गणेश की कृपा ही बताया है.