इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजते हुए उन्हें तितर-बितर किया. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. करणी सेना के बवाल के बाद शो को कैंसिल कर दिया गया.
आयोजकों ने चेतावनी अनसुनी कर दी : शुक्रवार रात को लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में रैप सॉन्ग गाने वाले एमसी स्टोन का लाइव कार्यक्रम था. इस मामले की जानकारी करणी सेना को लगी. करणी सेना ने पहले होटल संचालक सहित अन्य लोगों को हिदायत दी कि कार्यक्रम बंद कराएं. लेकिन हिदायत के बाद भी कार्यक्रम का आयोजन चलता रहा. इसके बाद करणी सेना ने मौके पर जमकर बवाल किया. करणी सेना का कहना था कि कार्यक्रम में गंदे गाने गाए जा रहे हैं. इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. करणी सेना के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को समझाइश दी. लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने लाठियां फटकार कर भगाया : लगातार हंगामा होते देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर करणी सेना के कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. इस मामले में थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, करणी सेना के कार्यकर्ता दिग्विजय सोलंकी का कहना है कि बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टोन मशहूर रैपर है. ये गायक हमेशा कुछ न कुछ आपत्तिजनक और अभद्र तरह का स्टेज शो करता है. उन्हें पहले भी कई बार हिदायत दी जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी वह इस तरह से लगातार धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं. वहीं, पुलिस पूरे मामले में वीडियोग्राफी के आधार पर हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर रही है.