इंदौर। इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक 33 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ऐसे बताया जा रहा है कि आत्महत्या के पीछे का कारण है "किट्टी पार्टी फंड" में वित्तीय अनियमितता है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है और सुसाइड नोट में जिन व्यक्तियों के द्वारा परेशान किये जाने का जिक्र है उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है.
आत्महत्या से पहले थाने में दर्ज कराई थी शिकायत: इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा द्वारा फांसी लगाकर अपने फ्लैट में आत्महत्या किये जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. करुणा शर्मा ने लसूड़िया थाने में आत्महत्या से पहले उन लोगों की शिकायत की थी जिन्होंने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें परेशान कर रहे थे. वहीं करुणा शर्मा को ये भी मालूम था कि वह किन ताकतवर लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं हर तरफ से हारने के बाद करुणा शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करुणा की मौत के बाद दोषियों के खिलाफ अभी तक पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है, जबकि करुणा ने अपने सुसाइड नोट में परेशान करने वालों के नाम का जिक्र भी किया है, जिसमें प्रमिला अत्रीवाल सहित कई अन्य रसूखदारओं के नाम शामिल हैं.
पुलिस परिजनों और रिश्तेदारों के बयान के बाद केस दर्ज करेगी: वहीं, पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में करुणा शर्मा के पति उत्तम शर्मा, करुणा के माता-पिता और दूसरे रिश्तेदारों के बयान के बाद केस दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने घटना के बाद मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई बरामदगी नहीं की है. सुसाइड नोट में मृतक करुणा शर्मा ने मोना शर्मा, प्रमिला अत्रीवाल, कृष्णा सोनी और आदित्य अग्रवाल के नाम के साथ ही दूसरों का जिक्र करते हुए नाम लिखे हैं.
सुसाइड नोट में ये हैं आरोपी: बता दें कि इस घटना से पहले 31 अगस्त को आदित्य अग्रवाल ने घर में घुसकर करुणा के साथ मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की थी. इस पूरे मामले में करुणा के पति उत्तम ने सूदखोरी की शिकायत पुलिस अधिकारियों को की थी और आरोप लगाया था कि अत्रिवाल परिवार और आदित्य उनके साथ ज्यादती कर रहे हैं, उनकी जान को खतरा है. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. करुणा ने जिस मोना शर्मा का नाम सुसाइट नोट में लिखा वह ग्रहणी हैं. आदित्य अग्रवाल भी सामान्य परिवार से बताये जा रहे हैं, लेकिन अत्रिवाल परिवार सियासी रसूख रखता है, थाने में शिकायत हुई तो अत्रिवाल परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. अत्रिवाल का इंदौर-भोपाल रोड पर रिसोर्ट भी है, कई नामी भागीदार हैं, पवन चक्की का कारोबार भी बताया जा रहा है. अत्रीवाल परिवार का लड़का युवा मोर्चा की सियासत से जुड़ा है. करुणा शर्मा के मरने का लाइव वीडियो भी सामने आया उसी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. (Indore interior designer suicide case )(kitty party fund dispute behind suicide)