ETV Bharat / state

Indore Suicide Case : कर्ज में फंसने के कारण इंटीरियर डिजाइनर ने फांसी लगाकर जान दी, सुसाइट नोट में तीन लोगों पर आरोप - कर्ज में फंसने के कारण फांसी लगाकर जान दी

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रारंभिक जांच में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती जांच में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि समूह योजना चलाने के कारण काफी नुकसान होने के कारण महिला परेशान थी. (Indore Suicide case) (Interior designer hanged himself) (Suicide due debt) (Allegation on three people suicide note)

Indore Suicide Case
कर्ज में फंसने के कारण इंटीरियर डिजाइनर ने फांसी लगाकर जान दी
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 3:08 PM IST

इंदौर। लसूडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 114 के कंचन विहार में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा ने मंगलवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया. मोबाइल की की डिटेल निकाली जा रही है.

परेशान करने वाले तीन लोगों की तलाश : युवती को परेशान करने वाले उसकी पड़ोसी दो महिलाओं सहित तीन लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाने वाली इंटीरियर डिजाइनर करुणा के बारे में पता चला है कि वह पहले फंड चलाती थी. इसमें उसे काफी नुकसान हुआ था. 4 पेज के सुसाइड नोट में उसने बिल्डर हेमंत अत्रीवाल की पत्नी प्रतिभा के अलावा मोना और आदित्य अग्रवाल का जिक्र किया है, जो उसे काफी परेशान करते थे.

Indore Suicide Case
कर्ज में फंसने के कारण इंटीरियर डिजाइनर ने फांसी लगाकर जान दी

इंदौर में सुसाइड से पहले 3 लड़कियों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, बताई जान देने की वजह

25 से 30 लाख कर्ज था : मृतका करुणा ने कुछ वर्ष पूर्व समूह योजना शुरू की थी, लेकिन सहयोगी ने उसे धोखा दे दिया. 25 से 30 लाख का कर्जा होने के कारण पति भी उसे छोड़कर रायपुर भाग गया था. पुलिस का कहना है कि कर्ज के कारण पति-पत्नी इधर-उधर भागते रहे. पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन लोगों ने उन्हें तंगकर रखा था. मोबाइल में मिले नंबरों की भी जांच की जा रही है. पीड़िता के परिजनों के बयानों के आधार पर मामले में पड़ताल की जा रही है. (Indore Suicide case) (Interior designer hanged himself) (Suicide due debt) (Allegation on three people suicide note)

इंदौर। लसूडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 114 के कंचन विहार में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा ने मंगलवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया. मोबाइल की की डिटेल निकाली जा रही है.

परेशान करने वाले तीन लोगों की तलाश : युवती को परेशान करने वाले उसकी पड़ोसी दो महिलाओं सहित तीन लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाने वाली इंटीरियर डिजाइनर करुणा के बारे में पता चला है कि वह पहले फंड चलाती थी. इसमें उसे काफी नुकसान हुआ था. 4 पेज के सुसाइड नोट में उसने बिल्डर हेमंत अत्रीवाल की पत्नी प्रतिभा के अलावा मोना और आदित्य अग्रवाल का जिक्र किया है, जो उसे काफी परेशान करते थे.

Indore Suicide Case
कर्ज में फंसने के कारण इंटीरियर डिजाइनर ने फांसी लगाकर जान दी

इंदौर में सुसाइड से पहले 3 लड़कियों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, बताई जान देने की वजह

25 से 30 लाख कर्ज था : मृतका करुणा ने कुछ वर्ष पूर्व समूह योजना शुरू की थी, लेकिन सहयोगी ने उसे धोखा दे दिया. 25 से 30 लाख का कर्जा होने के कारण पति भी उसे छोड़कर रायपुर भाग गया था. पुलिस का कहना है कि कर्ज के कारण पति-पत्नी इधर-उधर भागते रहे. पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन लोगों ने उन्हें तंगकर रखा था. मोबाइल में मिले नंबरों की भी जांच की जा रही है. पीड़िता के परिजनों के बयानों के आधार पर मामले में पड़ताल की जा रही है. (Indore Suicide case) (Interior designer hanged himself) (Suicide due debt) (Allegation on three people suicide note)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.