इंदौर। पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री उषा ठाकुर हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. (Usha Thakur And jeetu patwari) उन्होंने एक बार फिर युवक युवतियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि, नव वर्ष पर शराब पीकर हुडदंग करने वाली महिलाओं और युवतियों के अभिभावकों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है. जिस बच्ची को आप ने जन्म दिया है. जिसे आज धरती पर लाए हैं उसे संस्कार अवश्य देना चाहिए.
अभिभावकों से अपील: मंत्री ने कहा कि, बच्चों को ऐसे संस्कार मिलना चाहिए जो नर से नारायण बनने की ओर प्रेरित करे. वह खराब आदतों में पड़कर अपने पावन मनुष्य जीवन को शराब पीकर खराब ना करें. यह जिम्मेदारी अभिभावकों की है. जिस तरह आत्मरक्षा को लेकर हथियार रखने की बात को लेकर उषा ठाकुर ने बयान दिया. उसको लेकर उषा ठाकुर का कहना है कि, जिस भी व्यक्ति ने आत्मरक्षा के लिए हथियार के लिए आवेदन दिए उन्हें हथियार के लाइसेंस उपलब्ध करवाए जाए. इसके लिए गृह मंत्री से चर्चा हुई है. जल्द ही ऐसे लोगो को लाइसेंस दिलवाए जाएंगे.
इंदौर में होगा प्रवासी सम्मेलन: बलात्कार करने वाले आरोपियों को सख्त सजा और चील-कौवा से खिला देने के बयान को लेकर कहा कि 72 प्रतिशत लोगों ने यह एक सर्वे में कहा कि कि छोटी बच्चियों के बलात्कारियों को इसी तरह की सजा से दंडित करना चाहिए. प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर उषा ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मलेन इंदौर में होना है. 80 देश के अपने भाई-बहन इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का आशीर्वाद यहां की जनता को मिलने वाला है.
Usha Thakur statement इंदौर में बंद हो सकता है नाइट कल्चर, सरकार कर रही विचार
जीतू पटवारी ने दी मंत्री उषा ठाकुर को बधाई: कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्हें बुराई देखने की आदत ही है. वह बुरा ही ढूंढेंगे. हम कर्ज लेते हैं प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए, हमारे सामरिक क्षमता इतनी है कि हमें कर्ज मिलता है. उसका सदुपयोग करते हुए हम मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मंत्री उषा ठाकुर को नववर्ष की बधाई दी.