इंदौर। इंदौर में ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बिटक्वाइन से कमाई करने के नाम पर एक युवती को झांसे में लिया गया. उससे मोटी रकम इन्वेस्टमेंट करवा कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले की शिकायत भंवरकुआ पुलिस से की गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खास बात यह है कि युवती को लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर बिटक्वाइन में इन्वेस्ट करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई.
अपने खाते में राशि जमा कराई : शहर में कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रही युवती को एक बदमाश ने इंस्टाग्राम पर लड़की आध्या मलिक के नाम से आईडी बनाकर झांसा दिया. शुरुआती बातचीत के बाद बदमाश ने बिटक्वाइन को बहुत सस्ते दाम में खरीदारी कराने का लालच दिया. इस प्रकार से यूपीआई के माध्यम से युवती से 92 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन बदमाश ने अपने खाते में करवा लिया. उसके बाद बदमाश ने फोन और इंस्टाग्राम पर रिस्पांस करना बंद कर दिया. ठगी का अहसास होने पर युवती पुलिस के पास पहुंची.
ये खबरें भी पढ़ें... |
खुदकुशी के मामले में 5 लोग गिरफ्तार : इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाले युवक धीरज वर्मा ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में परिजनों ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर घेराव किया था. इसी दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें धीरज ने परिवार के लोगों द्वारा लगातार संपत्ति को लेकर विवाद किए जाने का जिक्र किया था. पुलिस ने जांच के बाद मृतक के रिश्तेदार जयदीप वर्मा, नवीन वर्मा, दिनेश वर्मा, कविता वर्मा व कविता वर्मा की बहू को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के मुताबिक सुसाइड नोट मिलने के बाद ही इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.