इंदौर। इंदौर में क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट अकाउंट में जमा करवाने का झांसा देकर 2 लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई. आरोपियों द्वारा लिंक के माध्यम से धोखाधड़ी की गई. खजराना क्षेत्र में रहने वाले सानिध्य तिवारी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि उसके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड के रीवार्ड प्वाइंट्स को अकाउंट में जमा करने के नाम पर एक लिंक भेजकर धोखाधड़ी की. इसी तरह के एक और मामले में लिंक के माध्यम से धोखाधड़ी की शिकायत क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई है.
लूट के फुटेज की जांच : इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में देवास के रहने वाले एक व्यापारी से लूट की वारदात हुई. घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. इसी के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. इस मामले में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीन लिया. मामला इंदौर के थाना क्षेत्र स्थित नेमावर रोड पालदा का है. व्यापारी प्रशांत अग्रवाल दुकान का 3 लाख रुपये का पेमेंट एक व्यापारी को देने जा रहे थे. व्यापारी का पीछा कर रहे दो बदमाशों ने धक्का दिया और लूट लिया. इस मामले में थाना प्रभारी राजकुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
नशीली टैबलेट के साथ गिरफ्तार : इंदौर की चंदन नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से बड़ी मात्रा में नशीली टैबलेट बरामद की हैं. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और पूछताछ शरू की. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शानू उर्फ शाहनवाज निवासी चंदन नगर बताया है. डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके नेटवर्क को सर्च कियाजा रहा है.