इंदौर। भवरकुआं और एमआईजी थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. एक मामले में तो गुजरात पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा मामला कॉलोनी में प्लॉट दिलवाने का है और तीसरा मामला इन्वेस्टमेंट एवं शेयर ट्रेडिंग के रूप में लाखो रुपये दुगने करने का है. तीनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि, फरियादी नमिता ने शिकायत पर पुलिस ने अलीराजपुर के रहने वाले राजेश चौहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
डुप्लेक्स दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी: पहला मामला इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र का है. एमआईजी पुलिस ने लीना सरोदे की शिकायत पर उस्मान पटेल, शाहरुख खान एवं आत्माराम पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि, ब्रोकर आत्माराम और शिकायतकर्ता दोनों आपस में परिचित है. आत्माराम में डुप्लेक्स दिलाने के नाम पर शाहरुख और उसके पिता उस्मान से शिकायतकर्ता को मिलाया और 36 लाख रुपए नकद शिकायतकर्ता ने संबंधित व्यक्तियों को दिलवाया था. बाकी पैसा 6 महीने में देने का एग्रीमेंट हुआ था.
प्लॉट का एग्रीमेंट: इसी दौरान आरोपियों के द्वारा किसी दूसरी कॉलोनी में प्लॉट दिलवाने का आश्वासन दिया गया. एक करोड़ 6 लाख रुपये में प्लॉट का सौदा तय हुआ. फरवरी 2019 में 2-2 लाख रुपये कॉलोनाइजर के अकाउंट में ट्रांसफर किए, लेकिन कॉलोनाइजर ने प्लॉट का एग्रीमेंट और रजिस्ट्री करने से मना कर दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता को 57 लाख रूपये लौटने का एग्रीमेंट भी किया. इसके बाद अभी तक फरियादियों को किसी तरह की कोई रुपए नहीं मिले. परेशान होकर उसने पूरे मामले की शिकायत एमआईजी पुलिस को की. एमआईजी पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गुजरात में मिली आरोपी की लोकेशन: इधर दूसरे मामले में शिकायतकर्ता नमिता ने एक एप्लीकेशन के माध्यम से आरोपी राजेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया कि, आरोपी ने कार बुक कराई थी. जिस समय कार वापस देने की बात आई उस समय राजेश ने वाहन को वापस नहीं लौटाया उसे लेकर गुजरात चला गया. इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने पूरे मामले में नमिता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी राजेश की पड़ताल शुरू की. इस दौरान उसकी कॉल लोकेशन गुजरात में मिली. इसके बाद भंवरकुआं पुलिस ने पूरी जानकारी गुजरात पुलिस को दी. गुजरात पुलिस ने आरोपी राजेश को पकड़ लिया है. अब जल्द ही भंवरकुआं पुलिस गुजरात जाकर आरोपी को लेकर आएगी और आने वाले दिनों में इस पूरे घटनाक्रम में बड़े खुलासे हो सकते हैं.
धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज: तीसरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले अभिषेक वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने अनिकेत के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि, अनिकेत ने अभिषेक से फंड इन्वेस्टमेंट एवं शेयर ट्रेडिंग के रूप में लाखो रुपये दुगने करने के वादा करते हुए ले लिए थे, लेकिन जब काफी दिन हो गए तो फरियादी ने अनिकेत से रुपए वापस मांगे लेकिन वह रुपए नहीं लौटा रहा था. परेशान होकर उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने आरोपी अनिकेत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.