ETV Bharat / state

इन्वेस्टमेंट में प्रॉफिट का झांसा देकर ठग लिया लाखों रुपये, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस - Indore fraud incident

इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, तो वहीं डीसीपी का कहना है कि इस पूरे मामले में अन्य धाराओं में भी आने वाले दिनों में प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Azad Nagar Police Station Indore
आजाद नगर थाना इंदौर
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:47 PM IST

इंदौर धोखाधड़ी केस

इंदौर। इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को प्रलोभन देकर ठगने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि निवेश की गई रकम पर ब्याज देने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई है. मामले को लेकर इंदौर डीसीपी आदित्य मिश्र का कहना है कि आरोपी नागपुर का रहने वाला है. पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रॉफिट का दिया झांसा: आजाद नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सीमा धनगर की मुलाकात शेखर सहगल से 2020 में हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने इन्वेस्टमेंट स्कीम बताई थी. प्रॉफिट के झांसे में आकर सीमा धनगर ने अपनी जमीन बेच दी और 13 लाख रुपए जमा कर दिए. आरोपी ने विश्वास जीतने के लिए कुछ रुपए लौटा दिया. अब कई बार इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसे लेते रहा. जब प्रॉफिट नहीं मिला तो सीमा ठगी का शिकार होना महसूस करने लगी. फिर उसने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस: ठगी का शिकार हुई सीमा की शिकायत के आधर पर इंदौर डीसीपी आदित्य मिश्र ने बताया कि, "आरोपी ने फरियादी को कुछ चेक दिए थे. वह बाउंस हो गए हैं. मामले में नागपुर निवासी शेखर सहगल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

इंदौर धोखाधड़ी केस

इंदौर। इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को प्रलोभन देकर ठगने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि निवेश की गई रकम पर ब्याज देने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई है. मामले को लेकर इंदौर डीसीपी आदित्य मिश्र का कहना है कि आरोपी नागपुर का रहने वाला है. पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रॉफिट का दिया झांसा: आजाद नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सीमा धनगर की मुलाकात शेखर सहगल से 2020 में हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने इन्वेस्टमेंट स्कीम बताई थी. प्रॉफिट के झांसे में आकर सीमा धनगर ने अपनी जमीन बेच दी और 13 लाख रुपए जमा कर दिए. आरोपी ने विश्वास जीतने के लिए कुछ रुपए लौटा दिया. अब कई बार इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसे लेते रहा. जब प्रॉफिट नहीं मिला तो सीमा ठगी का शिकार होना महसूस करने लगी. फिर उसने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस: ठगी का शिकार हुई सीमा की शिकायत के आधर पर इंदौर डीसीपी आदित्य मिश्र ने बताया कि, "आरोपी ने फरियादी को कुछ चेक दिए थे. वह बाउंस हो गए हैं. मामले में नागपुर निवासी शेखर सहगल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.