इंदौर। इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को प्रलोभन देकर ठगने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि निवेश की गई रकम पर ब्याज देने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई है. मामले को लेकर इंदौर डीसीपी आदित्य मिश्र का कहना है कि आरोपी नागपुर का रहने वाला है. पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रॉफिट का दिया झांसा: आजाद नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सीमा धनगर की मुलाकात शेखर सहगल से 2020 में हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने इन्वेस्टमेंट स्कीम बताई थी. प्रॉफिट के झांसे में आकर सीमा धनगर ने अपनी जमीन बेच दी और 13 लाख रुपए जमा कर दिए. आरोपी ने विश्वास जीतने के लिए कुछ रुपए लौटा दिया. अब कई बार इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसे लेते रहा. जब प्रॉफिट नहीं मिला तो सीमा ठगी का शिकार होना महसूस करने लगी. फिर उसने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी.
इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
जांच में जुटी पुलिस: ठगी का शिकार हुई सीमा की शिकायत के आधर पर इंदौर डीसीपी आदित्य मिश्र ने बताया कि, "आरोपी ने फरियादी को कुछ चेक दिए थे. वह बाउंस हो गए हैं. मामले में नागपुर निवासी शेखर सहगल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."