ETV Bharat / state

Indore Fraud Case: प्लॉट के नाम पर 70 लाख की धोखाधड़ी, अब दे रहा धमकी - रकम वापस मांगी तो धमकाया

इंदौर में प्लॉट के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी की गई. फरियादी ने 70 लाख रुपए प्लॉट खरीदने के नाम पर दे दिए. अब प्लॉट मालिक न तो प्लॉट दे रहा है और न ही रकम वापस कर रहा है. पुलिस आरोपी को तलाश रही है.

Fraud of 70 lakhs in name of plot
प्लॉट के नाम पर हुई 70 लाख की धोखाधड़ी
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 5:32 PM IST

इंदौर। शहर में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरियादी हेमंत शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई की 3 वर्ष पहले उसने सृष्टि देवकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक शैलेश माहेश्वरी से एक प्लॉट बुक करवाया था, जिसका पेमेंट 70 लाख रुपए था. बुक करवाने के दौरान ही उसने 70 लाख रुपय संबंधित कंपनी के अकाउंट में जमा करवा दिए थे, लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक प्लॉट नहीं दिया गया.

रकम वापस मांगी तो धमकाया : इसके बाद जब फरियादी ने शैलेश माहेश्वरी से प्लॉट के बारे में बात की तो वह धमकाने लगा. साथ ही जिस प्लॉट को दिखाकर 70 लाख रुपय लिए थे, उसकी जगह कोई दूसरा देने की बात करने लगा. लगातार धमकी दी जा रही थी. पुलिस ने शैलेश माहेश्वरी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया का इस मामले में कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें..

लेनदेन को लेकर तोड़फोड़ : इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में मौजूद एक हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. गौरव हॉस्पिटल में कुंदन ठाकुर मेडिकल का संचालन करता है. हॉस्पिटल प्रबंधक और उसका लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मेडिकल संचालक कुंदन ठाकुर ने बेसबॉल के डंडे से हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

इंदौर। शहर में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरियादी हेमंत शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई की 3 वर्ष पहले उसने सृष्टि देवकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक शैलेश माहेश्वरी से एक प्लॉट बुक करवाया था, जिसका पेमेंट 70 लाख रुपए था. बुक करवाने के दौरान ही उसने 70 लाख रुपय संबंधित कंपनी के अकाउंट में जमा करवा दिए थे, लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक प्लॉट नहीं दिया गया.

रकम वापस मांगी तो धमकाया : इसके बाद जब फरियादी ने शैलेश माहेश्वरी से प्लॉट के बारे में बात की तो वह धमकाने लगा. साथ ही जिस प्लॉट को दिखाकर 70 लाख रुपय लिए थे, उसकी जगह कोई दूसरा देने की बात करने लगा. लगातार धमकी दी जा रही थी. पुलिस ने शैलेश माहेश्वरी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया का इस मामले में कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें..

लेनदेन को लेकर तोड़फोड़ : इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में मौजूद एक हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. गौरव हॉस्पिटल में कुंदन ठाकुर मेडिकल का संचालन करता है. हॉस्पिटल प्रबंधक और उसका लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मेडिकल संचालक कुंदन ठाकुर ने बेसबॉल के डंडे से हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.