इंदौर। शहर में फर्जी एडवाइजरी के नाम पर लगातार धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके बाद भी ऐसी फर्जी एडवाइजरी कंपनियों पर अंकुश लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ऐसे ही एक मामले में खजराना पुलिस ने कानपुर निवासी पंकज शर्मा की शिकायत पर फॉरेक्स ट्रेडिंग एडवाइजरी कंपनी के सुमित और 1 मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है.
प्रॉफिट के नाम पर ले लिए 11 लाख: पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, ''3 महीने पहले आरोपियों ने उससे संपर्क कर शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का झांसा दिया था. विभिन्न तरह से इन्वेस्टमेंट कर 11 लाख रुपए ले लिए थे. इसके बाद संबंधित लोगों ने न तो 11 लाख रुपए का कोई प्रॉफिट पहुंचाया और न ही पैसे वापस लौटाए.''
मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: जब कानपुर के रहने वाले युवक ने संबंधित लोगों को फोन लगाया तो उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद यूपी के नजदीकी थाने में शिकायत करने पहुंचा तो फरियाद नहीं सुनी गई. प्रताड़ित होकर इंदौर पहुंचा. यहां खजराना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खजराना थाना प्रभारी का कहना है कि ''आधुनिकता के इस दौर में जालसाज आधुनिक हो चुके हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.''