इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी लड़कों की पिटाई मामले पर लोक गायिका नेता सिंह ने शिवराज सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''सीधी के बाद अब इंदौर में खिला कमल.''. बता दें कि राऊ थाना क्षेत्र में ट्रेजर फेंटेसी कॉलोनी में से गुजर रहे नाबालिग आदिवासी लड़कों को गार्ड सहित अन्य लोगों ने जमकर पीटा था. पिटाई का वीडियो जैसे ही पुलिस के पास पहुंचा, पुलिस ने 3 आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया. वहीं चौथे आरोपी घनश्याम को भी पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है.
नेहा सिंह राठौर ने सरकार को घेरा: इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में आदिवासी नाबालिग लड़कों की पिटाई मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास किया है. नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्वीट में लिखा ''सीधी के बाद अब इंदौर में खिला कमल, इस बार इंदौर में आदिवासी के साथ बर्बरता की गई है, दो भाइयों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया है. हम बोल भी देते हैं तो करवा देते हैं FIR, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता." फिलहाल नेहा सिंह राठौर के ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि सीधी घटना को लेकर नेहा सिंह राठौर ने एक पोस्टर के माध्यम से ट्वीट किया था तो उनके खिलाफ भोपाल सहित अन्य जगहों पर FIR हो गई थी.
क्या है मामला: घटना इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र की है. राऊ थाना क्षेत्र में मौजूद ट्रेजर फेंटेसी से रंगवासा के रहने वाले दो आदिवासी नाबालिग लड़के वहीं से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक नाबालिग की गाड़ी ट्रेजर फेंटेसी कॉलोनी के गेट पर फिसल गई. इस दौरान वहां पर मौजूद गार्ड सुमित चौधरी ने नाबालिग को अपशब्द कहे है और गाड़ी ठीक से चलाने की बात कही. जिस पर नाबालिग ने भी गार्ड को अपशब्द कह दिए. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. गार्ड सुमित चौधरी अपने अन्य साथियों के साथ नाबालिग को कॉलोनी में ही बने एक कमरे में ले गया. नाबालिग को ले जाते हुए उसके भाई ने देखा तो वह भी पीछे-पीछे कमरे में चला गया.
कमरे में बंद कर पिटाई: जहां आरोपियों ने दोनों भाईयों को कमरे में बंद कर उनकी जमकर पिटाई की. पीड़ित जैसे-तैसे युवक वहां से निकले और पूरे मामले की जानकारी अपने समाज के कुछ लोगों को दी. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई. राऊ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी सुमित चौधरी उसके साथे जयपाल, प्रेम सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. पुलिस ने तत्काल सुमित चौधरी, जयपाल और प्रेम को हिरासत में ले लिया.
फरार चौथा आरोपी गिरफ्तार: शनिवार देर रात को पुलिस ने चौथे आरोपी घनश्याम को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूरे ही मामले में उससे भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि जल्दी ही कुछ और आरोपियों को भी हिरासत में लिया जाएगा. जिस बिल्डिंग के कमरे में युवकों के साथ मारपीट हुई उस बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट, अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.