इंदौर। शहर में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के मल्हारगज थाना क्षेत्र में मौजूद एक फैक्ट्री में अचानक आगजनी की घटना हो गई (Fire broke out in factory in Indore). देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री को जलाकर खाक कर दिया. सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस आगजनी के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
Indore News: चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर राख
जलकर खाक हुई फैक्ट्री: पूरी घटना इंदौर के मल्हारगज थाना क्षेत्र के कमला नेहरू की है. कमला नेहरू में पुष्टा फैक्ट्री में शुक्रवार अल सुबह भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी दमकल विभाग को लगी तो दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन 8 से 10 पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. चुकी फैक्ट्री में अत्यधिक मात्रा में पुष्टा और कागज का सामान भरा हुआ था, तो देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री को जलाकर खाक कर दिया.
Indore Tanker Accident: तेल टैंकर में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
रहवासियों के मकानों में घुसा धुआं: इस दौरान आसपास कुछ रहवासियों के मकान भी मौजूद थे, जिनके घरों में अत्यधिक मात्रा में धुआं घुस गया जिससे उन्हें घर के बाहर निकल कर आना पड़ा. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई और एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत करने के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया वहीं संभवत शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. मल्हारगंज पुलिस एवं दमकल विभाग पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटा हुआ है. बता दें कि इंदौर में गर्मी की शुरुआत होते ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही हैं. इससे पहले इंदौर के एसआर कंपाउंड क्षेत्र में फाइबर फैक्ट्री में आग लग गई थी.