इंदौर. शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीरवाला चौराहे पर कपड़े के एक शोरूम में आग लग गई. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए और आग पर काबू पा लिया गया. जिस समय आग लगी उस समय कुछ लोग भी शो रूम में फंसे हुए थे इन लोगों को भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
उज्जैन के पाटीदार अस्पताल में लगी आग, 3 मरीजों के झुलसने की खबर
कोरोना कर्फ्यू के चलते बंद किया जा था स्टोर
- तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित जंजीरवाला चौराहे के पास कपड़े के एक शोरूम में उस समय आगजनी की घटना सामने आई, जब शोरूम को कोरोना कर्फ्यू लागू होने के समय के चलते बंद किया जा रहा था. लेकिन अचानक से स्टोर से धुआं उठते देख दमकल की टीम को सूचना दी गई थी. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर में ऑफिस और शोरूम जलकर खाक हो गए.
- आगजनी में फंसे लोग
शोरुम में आग लगने के बाद कंपनी के 5 कर्मचारी छत पर अपनी जान बचाने के लिए जा चढ़े. इन लोगों को बाद में दमकल की टीम ने बाहर निकाला. इन लोगों में 3 लड़की और 2 लड़के थे. दमकल की टीम ने आग पर तो काबू पा लिया है वही, इस पूरी घटना में किसी तरह की कोई जनहानि भी नहीं हुई, लेकिन आगजनी से शो रूम मालिक को लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है. शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.