ETV Bharat / state

ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर में लगी आग, 3 किलोमीटर दूर से दिखा धुंआ, रहवासी परेशान - इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड कचरे के ढेर में लगी आग

इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में जमे पहाड़ जैसे कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई, इसकी वजह से पूरा इलाका धुंआ-धुंआ हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया.

fire in pile of garbage in trenching ground indore
इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड कचरे के ढेर में लगी आग
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 12:36 PM IST

इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड कचरे के ढेर में लगी आग

इंदौर। गर्मी की शुरुआत होते ही विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आगजनी की घटना भी सामने आ रही है, देवगुराड़िया स्थित नगर निगम के द्वारा संचालित ट्रेंचिंग ग्राउंड एक बार फिर रविवार को धुआं उगलने लगा. रविवार अलसुबह यहां कचरे में आग लग गई, इससे उठने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी देखने को मिला. जैसे ही इस मामले की सूचना दमकल विभाग को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया.

कचरे के ढेर में लगी आग: इंदौर के देवगुराड़िया स्थित टेंचिग ग्राउंड में पूरे शहर के कचरे का निराकरण किया जाता है, जिसकी वजह से कचरे का यहां पहाड़ बन चुका है. रविवार सुबह अचानक यहां आग लग गई और देखते ही देखते आग ने कचरे के ढेर को जला दिया, जिसके कारण कचरे से निकलने वाला धुआं आसपास के रहवासी क्षेत्रों में पहुंच गया. इस वजह से आसपास के रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं जैसे ही कचरे में आग लगने की सूचना निगम के कर्मचारियों को लगी उन्होंने दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की 3 टीमों ने आगजनी की घटना पर काबू पाना शुरू किया.

पढ़ें ये भी खबरें...

1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू: बताया जा रहा है कि निगम की ओर से तकरीबन 7 से 8 पानी के टैंकरों को भी मौके पर पहुंचाया गया था, जहां करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. हालांकि इंदौर के टेंचिंग ग्राउंड से इसके पहले भी कई बार आगजनी की घटना सामने आ चुकी है. जिस जगह पर टेंचिग ग्राउंड बना हुआ है, उसके पास में ही एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट मौजूद है.

इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड कचरे के ढेर में लगी आग

इंदौर। गर्मी की शुरुआत होते ही विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आगजनी की घटना भी सामने आ रही है, देवगुराड़िया स्थित नगर निगम के द्वारा संचालित ट्रेंचिंग ग्राउंड एक बार फिर रविवार को धुआं उगलने लगा. रविवार अलसुबह यहां कचरे में आग लग गई, इससे उठने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी देखने को मिला. जैसे ही इस मामले की सूचना दमकल विभाग को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया.

कचरे के ढेर में लगी आग: इंदौर के देवगुराड़िया स्थित टेंचिग ग्राउंड में पूरे शहर के कचरे का निराकरण किया जाता है, जिसकी वजह से कचरे का यहां पहाड़ बन चुका है. रविवार सुबह अचानक यहां आग लग गई और देखते ही देखते आग ने कचरे के ढेर को जला दिया, जिसके कारण कचरे से निकलने वाला धुआं आसपास के रहवासी क्षेत्रों में पहुंच गया. इस वजह से आसपास के रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं जैसे ही कचरे में आग लगने की सूचना निगम के कर्मचारियों को लगी उन्होंने दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की 3 टीमों ने आगजनी की घटना पर काबू पाना शुरू किया.

पढ़ें ये भी खबरें...

1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू: बताया जा रहा है कि निगम की ओर से तकरीबन 7 से 8 पानी के टैंकरों को भी मौके पर पहुंचाया गया था, जहां करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. हालांकि इंदौर के टेंचिंग ग्राउंड से इसके पहले भी कई बार आगजनी की घटना सामने आ चुकी है. जिस जगह पर टेंचिग ग्राउंड बना हुआ है, उसके पास में ही एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.