ETV Bharat / state

CM शिवराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, BJP की मांग पर पुलिस का एक्शन

इंदौर में सीएम शिवराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. भाजपा नेताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद मामले में यह कार्रवाई की गई है.

congress objectionable remark against shivraj
शिवराज के खिलाफ कांग्रेस की आपत्तिजनक टिप्पणी
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:21 PM IST

इंदौर में कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही थी. इसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने संबंधित कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि शुक्रवार सुबह इंदौर में ही कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ता चंद्रशेखर पटेल ने सीएम शिवराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही भाजपा उस पर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध पर उतारू थी.

केस दर्ज, गिरफ्तारी नहीं : शुक्रवार को पुलिस के पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए डीसीपी इंदौर को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा. हालांकि, उसके पहले ही विजय नगर पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 505 और 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. हालांकि, अभी तक कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी अभद्र टिप्पणी: शुक्रवार को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ इंदौर के सत्य साईं चौराहे पर कांग्रेस नेताओं ने गौतम अदानी मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अदानी की मोदी सरकार से मिलीभगत के कारण कमजोर और मध्यमवर्गीय परिवारों को महंगाई और अन्य मामलों से जूझना पड़ रहा है. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता चंद्रशेखर पटेल ने अपने संबोधन के दौरान मंच से सीएम शिवराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी थी. यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस मामले में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया था.

Must Read:

बीजेपी लगातार कर रही थी मांग: कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे ने इस टिप्पणी पर असहमति जताते हुए इसे गलत बताया था, लेकिन भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे इस मामले में लगातार कार्रवाई के लिए सक्रिय थे. शुक्रवार को बड़ी संख्या में नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्वी क्षेत्र के पुलिस मुख्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए डीसीपी संपत उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा था. इसी दौरान ग्रामीण भाजपा द्वारा विजय नगर थाने में भी नारेबाजी कर ज्ञापन दिया गया था. लिहाजा पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर आरोपी चंद्रशेखर पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इंदौर में कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही थी. इसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने संबंधित कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि शुक्रवार सुबह इंदौर में ही कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ता चंद्रशेखर पटेल ने सीएम शिवराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही भाजपा उस पर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध पर उतारू थी.

केस दर्ज, गिरफ्तारी नहीं : शुक्रवार को पुलिस के पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए डीसीपी इंदौर को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा. हालांकि, उसके पहले ही विजय नगर पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 505 और 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. हालांकि, अभी तक कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी अभद्र टिप्पणी: शुक्रवार को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ इंदौर के सत्य साईं चौराहे पर कांग्रेस नेताओं ने गौतम अदानी मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अदानी की मोदी सरकार से मिलीभगत के कारण कमजोर और मध्यमवर्गीय परिवारों को महंगाई और अन्य मामलों से जूझना पड़ रहा है. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता चंद्रशेखर पटेल ने अपने संबोधन के दौरान मंच से सीएम शिवराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी थी. यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस मामले में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया था.

Must Read:

बीजेपी लगातार कर रही थी मांग: कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे ने इस टिप्पणी पर असहमति जताते हुए इसे गलत बताया था, लेकिन भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे इस मामले में लगातार कार्रवाई के लिए सक्रिय थे. शुक्रवार को बड़ी संख्या में नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्वी क्षेत्र के पुलिस मुख्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए डीसीपी संपत उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा था. इसी दौरान ग्रामीण भाजपा द्वारा विजय नगर थाने में भी नारेबाजी कर ज्ञापन दिया गया था. लिहाजा पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर आरोपी चंद्रशेखर पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.