ETV Bharat / state

Indore:एक ही दुकान से किताबें खरीदने का दबाव बनाने पर सेंट अर्नाल्ड स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR - अन्य दुकानों पर नहीं मिली किताबें

एक ही दुकान से किताबें खरीदने का दबाव बनाने पर इंदौर के सेंट अर्नाल्ड स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायत मिलने पर मामले की जांच तहसीलदार ने की. इसमें शिकायत सही पाई गई.

Indore FIR against St Arnold school
Indore सेंट अर्नाल्ड स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:58 AM IST

इंदौर। पलासिया पुलिस ने एक स्कूल प्रिंसिपल और प्रबंधक के खिलाफ कलेक्टर के आदेश की अवहेलना सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. स्कूल द्वारा बच्चों से एक ही दुकान से किताबें खरीदने का दबाव बनाया जा रहा था. जिसकी शिकायत तहसीलदार ने पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला सेंट अर्नाल्ड स्कूल का है. कुछ अन्य स्कूलों में भी ऐसा ही चल रहा है. पैरेंट्स स्कूल प्रबंधन के डर के कारण शिकायत करने से कतराते हैं.

अन्य दुकानों पर नहीं मिली किताबें : शिकायत में कहा गया है कि सेंट अर्नाल्ड स्कूल के प्राचार्य एवं प्रबंधक द्वारा पेरेंट्स पर एक ही दुकानों से किताब खरीदने के लिए दबाव बनाया गया. पैरेंट्स ने जब किताबें दूसरे जगह से खरीदने के प्रयास किए तो दुकानों पर नहीं मिली. जिसके कारण उन्हें एक ही दुकान से किताबों को खरीदना पड़ा. उन्हें मुंहमांगी कीमत चुकानी पड़ी. इसकी शिकायत पिछले दिनों पैरेंट्स ने कलेक्टर से की थी. कलेक्टर ने तहसीलदार अरुण कुमार त्रिपाठी को जांच करने के आदेश दिए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

तहसीलदार ने शिकायत सही पाई : तहसीलदार अरुण कुमार त्रिपाठी ने जांच में पाया कि स्कूल प्रबंधन मनमाने तरीके से पैरेंट्स से एक ही जगह से दुकानें और अन्य सामान खरीदने के लिए दबाव बना रहा है. इसके बाद तहसीलदार न पुलिस में शिकायत की. बता दें कि इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने पिछले दिनों स्कूलों द्वारा जिस तरह से एक ही दुकान से खरीदारी को लेकर दबाव बनाया जाता है, उसको लेकर धारा 144 लगाई है. इसी के तहत पलासिया पुलिस ने स्कूल प्रबंधक एवं प्राचार्य के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

इंदौर। पलासिया पुलिस ने एक स्कूल प्रिंसिपल और प्रबंधक के खिलाफ कलेक्टर के आदेश की अवहेलना सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. स्कूल द्वारा बच्चों से एक ही दुकान से किताबें खरीदने का दबाव बनाया जा रहा था. जिसकी शिकायत तहसीलदार ने पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला सेंट अर्नाल्ड स्कूल का है. कुछ अन्य स्कूलों में भी ऐसा ही चल रहा है. पैरेंट्स स्कूल प्रबंधन के डर के कारण शिकायत करने से कतराते हैं.

अन्य दुकानों पर नहीं मिली किताबें : शिकायत में कहा गया है कि सेंट अर्नाल्ड स्कूल के प्राचार्य एवं प्रबंधक द्वारा पेरेंट्स पर एक ही दुकानों से किताब खरीदने के लिए दबाव बनाया गया. पैरेंट्स ने जब किताबें दूसरे जगह से खरीदने के प्रयास किए तो दुकानों पर नहीं मिली. जिसके कारण उन्हें एक ही दुकान से किताबों को खरीदना पड़ा. उन्हें मुंहमांगी कीमत चुकानी पड़ी. इसकी शिकायत पिछले दिनों पैरेंट्स ने कलेक्टर से की थी. कलेक्टर ने तहसीलदार अरुण कुमार त्रिपाठी को जांच करने के आदेश दिए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

तहसीलदार ने शिकायत सही पाई : तहसीलदार अरुण कुमार त्रिपाठी ने जांच में पाया कि स्कूल प्रबंधन मनमाने तरीके से पैरेंट्स से एक ही जगह से दुकानें और अन्य सामान खरीदने के लिए दबाव बना रहा है. इसके बाद तहसीलदार न पुलिस में शिकायत की. बता दें कि इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने पिछले दिनों स्कूलों द्वारा जिस तरह से एक ही दुकान से खरीदारी को लेकर दबाव बनाया जाता है, उसको लेकर धारा 144 लगाई है. इसी के तहत पलासिया पुलिस ने स्कूल प्रबंधक एवं प्राचार्य के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.