इंदौर। शहर के बाणगंगा क्षेत्र स्थित स्क्रैप का माल देने से मना करने पर पूर्व कर्मचारी ने अपने ही मालिक पर बोतल में भरा हुआ पेट्रोल छिड़क दिया. इसके बाद लाइटर से आग लगाने की कोशिश की. पुलिस ने जानलेवा हमला करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सूचित किया : बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि फरियादी सोमचंद जैन ने शिकायत दर्ज कराई गई कि वह अपनी सांवेर रोड की गौरी नंदन पेपर वर्ल्ड फैक्ट्री में बैठे हुए थे. इसी दौरान उनका पुराना कर्मचारी अर्जुन माली फैक्ट्री में आया और जान से मारने की नियत से बॉटल में भरा हुआ पेट्रोल उन पर छिड़क दिया. इसके बाद लाइटर की मदद से आग लगाने लगा. जिससे वह जल सकते थे और जैसे तैसे फैक्ट्री संचालक ने जान बचाई. फिर पुलिस को सूचना दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सीसीटीवी फुटेज निकाले : फैक्ट्री मालिक द्वारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि मालिक द्वारा बदमाश अर्जुन को माल नहीं दिया जा रहा था और इसी बात से नाराज होकर उसने इस हरकत को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में उसी फैक्ट्री में काम करता था लेकिन उसके गलत चाल चलन के कारण उसे फेक्ट्री मालिक ने कंपनी से निकाल दिया.