इंदौर। मध्य प्रदेश में बकाया बिलों की वसूली से जूझ रही विद्युत वितरण कंपनी ने अब सख्त रुख अपना लिया है. कंपनी बिल की बकाया राशि वसूल करने के लिए विशेष अभियान चला रही है. पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर के गांधी नगर जोन में स्थित नया बसेरा गांधीनगर और नैनोद क्षेत्र में मौजूद 10 से ज्यादा मल्टियों की बिजली काट दी है. बता दें कि इन मल्टियों में 3000 से अधिक उपभोक्ता रहते हैं, जिन्हें JNNURM प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी बस्तियों से निकालकर इन मल्टीओं में विस्थापित किया हुआ है, लेकिन मल्टीओं में आने के बाद भी यहां लगातार बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे.
नोटिस के बावजूद बिल नहीं भर रहे थे उपभोक्ता: कई बार विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं बिल भरने को लेकर नोटिस भी जारी किए, लेकिन उसके बाद भी उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया. जिसके बाद विद्युत वितरण कंपनी ने इन के घरों के कनेक्शन को काट दिया. यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें तकरीबन 3000 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं.
बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग सख्त, 27 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे
करोड़ों रुपए की बिजली बकाया: बता दें 3000 उपभोक्ताओं पर तकरीबन करोड़ों रुपए बिजली बिल का बकाया था, प्रत्येक उपभोक्ता पर 2 से 3 महीने का बिजली बिल बकाया था. इसी के चलते विद्युत वितरण कंपनी ने प्रत्येक को पहले नोटिस जारी किए और उसके बाद इसकी कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल आने वाले दिनों में विद्युत वितरण कंपनी कई और लोगों के खिलाफ भी इसी तरह से बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई को अंजाम दे सकती है. बिजली कंपनी लगातार चेतावनी देती है कि बिल का भुगतान किया जाए, लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं दिखता.
विदिशा जिले में 1800 घरों के काटे थे कनेक्शन: बता दें कि इससे पहले बिजली कंपनी ने विदिशा जिले की 5 तहसीलों में करीब 1800 घरों की बिजली काट दी थी. खंडवा में 125 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट कर बिजली कंपनी ने डेढ़ लाख रुपए की वसूली की थी. वहीं मुरैना में बिजली विभाग ने 27 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की थी.