इंदौर। आजाद नगर पुलिस को मुंबई से सूचना मिली थी कि कुछ लोग एमडी ड्रग्स शहर में सप्लाई करने के लिए लाने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर आजाद नगर पुलिस ने आरोपी जफर और मोहम्मद अमन को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एमडी ड्रग्स भी जब्त की गई है. जफर के बारे में पुलिस को जानकारी लगी है कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है. वह पहले भी तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है. वहीं, अमन बायपास पर काम करता है. दोनों के पास 38 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है. इसकी कीमत 9 लाख रुपए आंकी जा रही.
आरोपी पर पहले से केस : इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि दोनों तस्कर मुंबई के मीरा रोड से किसी सादिक नामक पेडलर से ड्रग्स लेकर आते थे. आरोपी जफर पर छह मामले दर्ज हैं. एक बार वह 110 ग्राम चरस के साथ भी पकड़ा जा चुका है. दूसरा आरोपी पहली बार अपराध में शामिल हुआ है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर मुंबई के मीरा रोड के सादिक बारे में भी जानकारी में जुटा रही है. जल्द ही उसे पकड़ने की बात कही जा रही है. आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे भी पुलिस कर सकती है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी : इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार एडवाइजरी फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पिछले दिनों एक शिकायतकर्ता ने एडवाइजरी के नाम पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर ठगी की शिकायत की थी. मामला 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी का था. भोपाल के एक आरोपी ने इंदौर के कई लोगों को शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के नाम पर ठगा. एडीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार अर्जुन प्रसाद हार्डिया ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने बताया था कि आशिष साहू नें 15 लाख रुपयों से ज्यादा की धोखाधड़ी की है.