इंदौर। शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के पॉश इलाके की एक पॉश बिल्डिग में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी और उनकी बेटी की निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है. हत्या की वारदात की जानकारी दो दिन बाद पता चली. जिस बिल्डिग में हत्या की वारदात हुई, उसमें कई पुलिसकर्मियों के साथ ही इंदौर नगर निगम के अधिकारी भी रहते हैं. पुलिस के अनुसार चिड़िया घर की पीछे पॉश इलाके की हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग में रहने वाले 75 साल के एसबीआई से रिटायर्ड कर्मचारी कमल किशोर की हत्या हुई है. उनकी 42 साल की बेटी रीमा भी रहती थी, उसकी भी हत्या की गई है. Indore Double Murder
नशे का आदी है फरार बेटा : आशंका जताई जा रही है कि इस दोहरे हत्याकांड को उनके बेटे द्वारा अंजाम दिया गया है, लेकिन पुलिस ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. जिस बेटे पर हत्या करने का शक है, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही रिहेब सेंटर से लौटकर वह घर आया था. बताया जाता है कि रिहैब सेंटर से आने के बाद भी उनके बेटे को नशे की लत थी, जिसके चलते वह कॉस्मेटिक के पाउडर का उपयोग करता था. पिता उसे नशा नहीं करने की हिदायत देते थे और इसी के चलते उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. Indore Double Murder
ये खबरें भी पढ़ें... |
दूसरी बेटी घर पहुंची तो वारदात पता चली : उनकी एक बेटी शालीमार टाउनशिप में रहती है. वह लगातार अपने रिटायर्ड पिता और बहन को फोन लगा रही थी लेकिन जब दो दिन तक उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तो गुरुवार को मौके पर पहुंची. जैसे ही वह घर पहुंची तो काफी देर तक तो उसने दरवाजा खटखटाया. इसके बाद आसपास के लोगों के साथ मिलकर उसने दरवाजे तोड़ा तो बॉडी घर के अंदर पड़ी हुई थीं. इसके बाद उसने सूचना पुलिस को दी. जिस महिला की हत्या हुई है, उसका भी पति से तलाक हो गया था, जिसके चलते वह अपने 75 वर्षीय रिटायर्ड पिता के साथ ही घर में रहती थी. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है कि बेटे की तलाश की जा रही है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. Indore Double Murder