इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना सामने आई है. एक महिला और पुरुष के शव घर में आपत्तिजनक हालत में बरामद हुए हैं. आरोपियों ने तलवार से वार कर दोनों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल जैसे ही घटना की जानकारी एरोड्रम पुलिस को लगी, एरोड्रम पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
शरीर पर कई घाव: पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोकनगर में एक महिला और रवि ठाकुर नामक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. महिला और पुरुष के शरीर पर घाव के कई निशान भी हैं. सूचना पर एरोड्रम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भेजा गया है. प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि संभवत: अवैध संबंधों के चलते इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया होगा.
आपस में रिश्तेदार थे महिला और पुरुष: बताया जा रहा है कि मृतक रवि सरवटे बस स्टेशन पर एक होटल संचालित करता था. महिला के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक रवि उस का रिश्तेदार था. लेकिन किसी बात को लेकर विवाद के चलते महिला का पति उसे लेकर अशोकनगर रहने के लिए आ गया था. लेकिन उसके बाद भी रवि उसके घर पर आता जाता था.
परिचित पर हत्या का शक: एडिशनल डीएसपी आलोक शर्मा के मुताबिक, ''घटना की जानकारी सबसे पहले मृतक महिला की बेटी को लगी. जब वह घर लौटी तो उसने देखा कि घर में उसकी मां और रवि का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद उसने अन्य परिजनों को जानकारी दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. माना जा रहा है कि घटना को किसी परिचित ने ही अंजाम दिया है."
जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो महिला और पुरुष का शव आपत्तिजनक हालत में था. दोनों को तलवार से मारा गया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बता दें कि इंदौर में 24 घंटो में तीन लोगो के हत्या की घटना सामने आई है. इन घटनाओं से हर कोई हैरान है.