इंदौर। जिला कोर्ट में व्यापमं घोटाले के आरोपी पंकज त्रिवेदी की संपत्तियों को लेकर लगातार सुनवाई चल रही है, इस मामले में इंदौर जिला कोर्ट ने आरोपी पंकज त्रिवेदी की इंदौर और भोपाल की कई संपत्तियों को राजसात करने का आदेश दिया है.
पंकज त्रिवेदी की करीब 58 लाख से अधिक की संपत्ति राजसात करने का आदेश कोर्ट ने दिया है, जिसमें पंकज त्रिवेदी की बेटी और पत्नी की संपत्ति भी शामिल है. पंकज त्रिवेदी का इंदौर में एक मकान और एक जमीन है. वहीं भोपाल में भी कुछ संपत्ति है.
पंकज त्रिवेदी व्यापमं घोटाले के दौरान व्यापमं विभाग में कई पदों पर पदस्थ रह चुके हैं. उस दौरान उसने इन सभी संपत्तियों को बनाया है. कोर्ट ने इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए उसकी सभी संपत्तियों को राजसात करने का आदेश दिया है.