इंदौर। पूरे देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. शहर में जिला प्रशासन ने शहरवासियों को लॉकडाउन से राहत दी है. छूट मिलते ही लोग सड़कों पर दिखने लगे हैं. बाजारों को प्रशासन के नियमों के तहत खोला है. लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं.
यही वजह है कि छूट मिलने के बाद बाजार एक बार फिर से गुलजार होने लगे हैं. किराना व्यापारियों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. राहत मिलते ही लोग बाजार में खरीददारी करते नजर आए. घरों में कैद रहने के बाद जब लोग बाजार निकले तो उनके चेहरे पर एक अलग ही रौनक देखने को मिली. अर्थव्यवस्था खराब होने के चलते व्यापार ठप पड़े हुए हैं, जिसे पटरी पर आने में समय लगेगा.