इंदौर। अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. देश में भगवान श्री राम अगाध आस्था का केंद्र हमेशा से रहे हैं. भगवान श्री राम का चरित्र हर इंसान को प्रभावित करता है. ऐसे में अब इंदौर में पठन-पाठन एवं शोध का भी केंद्र श्री रहेंगे. दरअसल, ए ग्रेड देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने अब रामचरितमानस के साथ भगवान श्री राम पर भी वैल्यू एडेड कोर्स शुरू करने का फैसला किया है. यह कोर्स विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग के अंतर्गत संचालित किए जाएंगे.
श्रीराम का जीवन चरित्र दर्शन शास्त्र में : भगवान राम को लेकर बने भक्ति मय माहौल और अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भी कुछ नया करने जा रहा है. डीएवी अब भगवान राम के जीवन के तमाम दर्शन को अपने कोर्स में शामिल करने जा रहा है. दर्शन शास्त्र विभाग में अब तक रामचरितमानस के अलावा अन्य तमाम धर्म जैसे जैन धर्म, सिख धर्म, ईसाई धर्म आदि को लेकर पठन-पाठन और रिसर्च की व्यवस्था है. अब भगवान राम से जुड़े जीवन मूल्यों को भी अब दर्शनशास्त्र के विषय में शामिल किया जा रहा है.
ALSO READ: |
वैल्यू एडेड कोर्स और रिसर्च में श्री राम : यहां शुरू किए गए शंकराचार्य दर्शन केंद्र में यह कोर्स संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा भगवान राम को लेकर वैल्यू एडेड कोर्स और रिसर्च को भी विश्वविद्यालय में प्रमुखता से पढ़ाया जाएगा. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर रेणु जैन के मुताबिक भारतीय दर्शन केंद्र में अब तक कई धर्मों को समाहित किया गया है. अब भगवान राम के जीवन के जुड़े हर पहलू को लेकर वैल्यू ऐडेड कोर्स शुरू किया जा रहे हैंं, जो देश की युवा पीढ़ी को भगवान राम के चरित्र और जीवन मूल्य के प्रति अलग-अलग संदेश देंगे.