इंदौर। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को प्रदान की जाने वाली डिग्री को और अधिक सुरक्षित बनाई जा रही है. इसके तहत डिग्री में कई नए सुरक्षा मानक जोड़े जा रहे हैं. वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाने वाली डिग्री पर कुलपति द्वारा परंपरागत रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं. वहीं अब डिग्रियों पर कुलपति के डिजिटल सिग्नेचर करने की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा महत्वपूर्ण बैठक में फैसला लिया गया.
अभी विशेष कागज पर प्रिंट होती है डिग्री : अभी विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाने वाली डिग्रियां विशेष कागज पर प्रिंट की जाती हैं. अब डिग्री में कई सुरक्षा मानक भी शामिल किए गए हैंं, जिसके तहत इस पर एक बार कोड दिया गया है. डिग्री सत्यापन के दौरान कंपनियों द्वारा बार कोड के माध्यम से डिग्री को सत्यापित किया जा सकता है. वहीं विश्वविद्यालय की डिग्री को कॉपी नहीं किया जा सकता है. इसके लिए एक विशेष सुरक्षा मानक डिग्री में जोड़ा गया है. डिग्री पर एक ऐसा कोड डाला गया है, जिसके तहत डिग्री की कलर कॉपी करने पर उस पर फोटोकॉपी लिखा हुआ प्रदर्शित होगा.
Indore DAVV में CUET यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन कम रही छात्रों की संख्या
डिजिटल साइन से जल्द तैयार होंगी : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष हजारों डिग्रियां छात्रों को प्रदान की जाती हैं. इन डिग्रियों को बनाने में काफी समय भी लगता है. वहीं कुलपति के हस्ताक्षर के कारण कई बार डिग्रियां समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती हैं. अब डिजिटल सिग्नेचर के चलते छात्रों को डिग्रियां जल्द उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे छात्रों को सुविधाएं भी होगी. (Indore DAVV degree) (Now fake degree not possible) (Facility to verify bar code)