ETV Bharat / state

इंदौर की बेटी ने बढ़ाया मान! National Law University convocation में हासिल किए 5 गोल्ड-2 सिल्वर

indore latest News: मानसी सिंगोदिया ने इंदौर शहर का मान बढ़ाते हुए National Law University convocation में 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए है. मानसी जज बनना चाहती है. इसके लिए उन्होंने एमपी ज्यूडिशियरी की प्रारंभिक परीक्षा (MP Judiciary Preliminary Exam) भी क्लियर कर ली है.

National Law University convocation
इंदौर की बेटी ने बढ़ाया मान
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:56 PM IST

इंदौर। (indore latest News) कहां जाता है अगर पूरी शिद्दत के साथ मेहनत की जाए तो सफलता जरूर हासिल होती है, कुछ ऐसा ही कुछ कर दिखाया है इंदौर की मानसी सिंगोदिया ने जिन्होंने बीते दिनों आयोजित National Law University की 11वें दीक्षांत समारोह में 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं.

इंदौर की बेटी ने बढ़ाया मान
पिता के सपने को किया पूरा मानसी सिंगोदिया ने दीक्षांत समारोह National Law University convocation में 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं. उनके पिता रविंद्र का सपना था कि एमपी ज्यूडिशियरी में मानसी जाए और एक बड़ा मुकाम हासिल करें, इसी को लेकर मानसी द्वारा तैयारियां शुरू की गई. उन्होंने पढ़ाई के दौरान लगातार सफलता के मुकाम हासिल किए. अलग-अलग फाउंडेशन के जरिए सफल छात्रों को मेडल मिलते हैं, जिसमें 5 साल प्रथम श्रेणी लाने को लेकर मानसी को 5 गोल्ड मेडल और थर्ड-फोरथ ईयर के लिए 2 सिल्वर मेडल मिले हैं. मानसी ने एमपी ज्यूडिशियरी की प्रारंभिक परीक्षा (MP Judiciary Preliminary Exam) भी क्लियर कर ली है.

BJP Feedback Meeting Bhopal: 2023 के रण की तैयारी, जानिए बीजेपी नेताओं के दावे और वादे

फर्स्ट ईयर में टॉप आने के बाद हमेशा टॉप रहने की बनाई थी ज़िद

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मानसी सिंगोदिया ने कहा कि Common Law Admission Test (CLAT) की परीक्षा पास करने के बाद, भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट में प्रवेश लिया. प्रथम वर्ष में उन्होंने टॉप किया फिर लगातार हर वर्ष में टॉप करने की जिद्द बना ली. पहले वर्ष टॉप करने के बाद मानसी ने ठान लिया था कि अब उन्हें पांचो वर्षों में टॉप करके अपने पिता का सपना पूरा करना है और लगातार अपनी पढ़ाई पर फोकस करते हुए 5 साल में टॉप किया.

पढ़ाई के दूसरे साल में अचानक हुआ पिता का निधन

मानसी का कहना है कि पहले साल में उन्होंने टॉप किया था तब से ही पिता की इच्छा थी कि वे लगातार पढ़ाई में अव्वल रहे. दूसरे साल की पढ़ाई के दौरान अचानक पिता का निधन हो गया. जिसके बाद वे काफी परेशान हो गई थी, हालांकि उनकी माता ने उन्हें सपोर्ट किया. पिता की मौत के बाद मां ममता ने लगातार उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. जिसके बाद मानसी ने पिता के सपने को अपना सपना बना कर सफलता के इस मुकाम को हासिल किया. मानसी का कहना है कि उन्होंने पूरे समय पढ़ाई पर फोकस किया जिसके बाद उन्हें यह सफलता हासिल हुई है.
Burning Train In Morena: धू-धू कर जली दो एसी कोचेस, बाल-बाल बचे पैसेंजर्स


दूसरे का हक खत्म ना हो इसलिए प्लेसमेंट में नहीं लिया हिस्सा

मानसी जज बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है. मानसी का कहना है कि उन्होंने एमपी ज्यूडिशियरी की प्रारंभिक परीक्षा (MP Judiciary Preliminary Exam) पास कर ली है. मेंस परीक्षा में भी हो चुकी है. वर्तमान में मेंस की परीक्षा का रिजल्ट आना बाकी है, आने वाले समय में वह जज बनना चाहती है. इसलिए उन्होंने संस्थान में आयोजित हुए प्लेसमेंट में भी हिस्सा नहीं लिया. उनका कहना है कि प्लेसमेंट प्रक्रिया में चयन होने के कारण दूसरे का हक खत्म ना हो इसलिए प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल नहीं हुई.

इंदौर। (indore latest News) कहां जाता है अगर पूरी शिद्दत के साथ मेहनत की जाए तो सफलता जरूर हासिल होती है, कुछ ऐसा ही कुछ कर दिखाया है इंदौर की मानसी सिंगोदिया ने जिन्होंने बीते दिनों आयोजित National Law University की 11वें दीक्षांत समारोह में 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं.

इंदौर की बेटी ने बढ़ाया मान
पिता के सपने को किया पूरा मानसी सिंगोदिया ने दीक्षांत समारोह National Law University convocation में 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं. उनके पिता रविंद्र का सपना था कि एमपी ज्यूडिशियरी में मानसी जाए और एक बड़ा मुकाम हासिल करें, इसी को लेकर मानसी द्वारा तैयारियां शुरू की गई. उन्होंने पढ़ाई के दौरान लगातार सफलता के मुकाम हासिल किए. अलग-अलग फाउंडेशन के जरिए सफल छात्रों को मेडल मिलते हैं, जिसमें 5 साल प्रथम श्रेणी लाने को लेकर मानसी को 5 गोल्ड मेडल और थर्ड-फोरथ ईयर के लिए 2 सिल्वर मेडल मिले हैं. मानसी ने एमपी ज्यूडिशियरी की प्रारंभिक परीक्षा (MP Judiciary Preliminary Exam) भी क्लियर कर ली है.

BJP Feedback Meeting Bhopal: 2023 के रण की तैयारी, जानिए बीजेपी नेताओं के दावे और वादे

फर्स्ट ईयर में टॉप आने के बाद हमेशा टॉप रहने की बनाई थी ज़िद

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मानसी सिंगोदिया ने कहा कि Common Law Admission Test (CLAT) की परीक्षा पास करने के बाद, भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट में प्रवेश लिया. प्रथम वर्ष में उन्होंने टॉप किया फिर लगातार हर वर्ष में टॉप करने की जिद्द बना ली. पहले वर्ष टॉप करने के बाद मानसी ने ठान लिया था कि अब उन्हें पांचो वर्षों में टॉप करके अपने पिता का सपना पूरा करना है और लगातार अपनी पढ़ाई पर फोकस करते हुए 5 साल में टॉप किया.

पढ़ाई के दूसरे साल में अचानक हुआ पिता का निधन

मानसी का कहना है कि पहले साल में उन्होंने टॉप किया था तब से ही पिता की इच्छा थी कि वे लगातार पढ़ाई में अव्वल रहे. दूसरे साल की पढ़ाई के दौरान अचानक पिता का निधन हो गया. जिसके बाद वे काफी परेशान हो गई थी, हालांकि उनकी माता ने उन्हें सपोर्ट किया. पिता की मौत के बाद मां ममता ने लगातार उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. जिसके बाद मानसी ने पिता के सपने को अपना सपना बना कर सफलता के इस मुकाम को हासिल किया. मानसी का कहना है कि उन्होंने पूरे समय पढ़ाई पर फोकस किया जिसके बाद उन्हें यह सफलता हासिल हुई है.
Burning Train In Morena: धू-धू कर जली दो एसी कोचेस, बाल-बाल बचे पैसेंजर्स


दूसरे का हक खत्म ना हो इसलिए प्लेसमेंट में नहीं लिया हिस्सा

मानसी जज बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है. मानसी का कहना है कि उन्होंने एमपी ज्यूडिशियरी की प्रारंभिक परीक्षा (MP Judiciary Preliminary Exam) पास कर ली है. मेंस परीक्षा में भी हो चुकी है. वर्तमान में मेंस की परीक्षा का रिजल्ट आना बाकी है, आने वाले समय में वह जज बनना चाहती है. इसलिए उन्होंने संस्थान में आयोजित हुए प्लेसमेंट में भी हिस्सा नहीं लिया. उनका कहना है कि प्लेसमेंट प्रक्रिया में चयन होने के कारण दूसरे का हक खत्म ना हो इसलिए प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.